बिहारशरीफ /अस्थावां : बीच बाजार में अनियंत्रित बस ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस हादसे में महिला का पुत्र भी जख्मी हो गया.
रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे यह हादसा अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां बाजार में हुई. मृतका की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के जीयर गांव निवासी सुरेंद्र पासवान की करीब 35 वर्षीया माया देवी के रूप में की गयी है. मृत महिला के भाई वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि अस्थावां बाजार में मुझे कुछ सामान की खरीदारी करनी थी.
इसलिए मैं अपनी बहन के घर जियर से बहन एवं भगीना शुभम कुमार के साथ स्कूटी पर सवार होकर अस्थावां बाजार आ रहा था. इसी दौरान बाजार में मंदिर के समीप एक अनियंत्रित बस ने स्कूटी में ठोकर मार दी. इससे स्कूटी पर बैठी मेरी बहन सड़क पर गिर गयी और बस ने उसके सिर को बुरी तरह से रौंद दिया. इससे बहन माया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे में जख्मी भगीना शुभम का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन : इधर, अंत्यपरीक्षण के बाद मिले शव को लेकर ग्रामीण एनएच 82 स्थित धोबा बिगहा के समीप पहुंचे और बिहारशरीफ – शेखपुरा पथ को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. सड़क जाम किये जाने से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इधर, सड़क जाम की सूचना पाकर अस्थावां एवं सारे थाने की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटाया.