बिहारशरीफ : बिहारशरीफ में शनिवार को यौन शोषण की शिकार एक पीड़िता ने जिला विधिक प्राधिकार में परिवाद दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया कि ओइयाव प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संजीत दास सात वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा है. किशोरी ने बताया कि 10 वर्ष की उम्र में ही आरोपी शिक्षक उसे बहला-फुसला कर नवादा ले कर चला गया था और सात वर्षों से नवादा में उसके साथ प्रतिदिन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. दुष्कर्म के परिणामस्वरूप उसे दो बेटियां जिसमें पहली 4 वर्ष एवं दूसरी आठ माह की है. 17 वर्ष की उम्र में वह दोनों बच्चियों का पालन-पोषण करने को विवश है.
दुष्कर्मी शिक्षक के द्वारा प्रतिदिन उसे धमकी दी जाती थी कि ज्यादा हल्ला-गुल्ला किया तो तुम्हारा चेहरा जला कर तुम्हारे भाई को जान से मार दूंगा. शिक्षक द्वारा घर से निकलते समय घर में ताला मार दिया जाता था. विगत 03 जुलाई को आरोपी दुष्कर्मी शिक्षक जल्दबाजी में ताला लगाना भूल गया, जिसका फायदा उठा कर पीड़िता अपनी बेटियों के साथ मां-बाप के घर फटेहाल स्थिति में पहुंची. इसके बाद वह अस्थावां थाना में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने गयी तो थाने ने प्राथमिकी दर्ज करने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद वह जिला विधिक सेवा प्राधिकार में अपने परिजनों के साथ पहुंची.
जिला विधिक प्राधिकार द्वारा ने तत्काल कदम उठाते हुए तत्काल महिला थाना के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की, जिसके फलस्वरूप प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वहशी शिक्षक एक अन्य किशोरी को भी लेकर भागा हुआ है, जिस मामले में थाने में शिकायत के बाद पुलिस को उसकी तलाश है और वह फरार है.