बिहारशरीफ : भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक को लहेरी थाना पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बीजेपी नेता डॉ आशुतोष कुमार अब तक तीन शादियां कर चुके हैं जिनसे इनका बच्चा भी है. उसने गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय मुहल्लावासियों ने स्थानीय पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस आरोपित को पकड़ कर थाना ले गयी है और पूछताछ कर रही है.