आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर से जुड़े अर्थिंग के तार में आया करेंट, युवक की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा दीपनगर थाने के महानंदपुर गांव में हुआ हादसा बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महानंदपुर गांव निवासी नंदू पासवान के पुत्र राजनंदन पासवान के रूप में हुई है. ग्रामीणों […]
दीपनगर थाने के महानंदपुर गांव में हुआ हादसा
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महानंदपुर गांव निवासी नंदू पासवान के पुत्र राजनंदन पासवान के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक घर से शौच जाने के लिए खंधे पर जा रहा था. इसी दौरान गांव के ही उत्तर-पूर्व स्थित एक ट्रांसफॉर्मर के समीप वह बिजली प्रवाहित अर्थिंग तार की चपेट में आ गया. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक की तीन संतानें हैं. आजीविका के लिए वह पट्टे पर खेत लेकर खेतीबाड़ी करता था. इसके अलावा सब्जी मंडी में मजदूर का काम करता था.
इधर, युवक की मौत से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने बिहारशरीफ-नवादा मुख्य मार्ग को महानंदपुर गांव के पास तीन घंटों तक जाम रखा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. हादसे के लिए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इधर, सड़क जाम की सूचना पाकर सदर बीडीओ एवं दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल पहुंचे और आक्रोशितों ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हटाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
विभाग को नहीं है मौत की खबर
करेंट से युवक की मौत के लगभग 12 घंटे बाद भी बिजली विभाग के पदाधिकारियों को इसकी खबर तक नहीं लगी है. इस संबंध में बिहारशरीफ ग्रामीण एरिया के विद्युत सहायक अभियंता रणजीत कुमार ने बताया कि मुझे घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिली है. जेई को इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा गया है. लेकिन संध्या छह बजे तक इसकी कोई मौखिक व लिखित सूचना कार्यालय को नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement