19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र हत्याकांड मामले में दो धराये प्राचार्या की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

करायपरसुराय : निजी विद्यालय के हॉस्टल में छात्र की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए मंगलवार की देर शाम को मुख्य आरोपित स्कूल संचालक समेत एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अबतक स्कूल के प्राचार्या फरार हैं. पुलिस प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. […]

करायपरसुराय : निजी विद्यालय के हॉस्टल में छात्र की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए मंगलवार की देर शाम को मुख्य आरोपित स्कूल संचालक समेत एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अबतक स्कूल के प्राचार्या फरार हैं. पुलिस प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

एक नजर में घटनाक्रम : बीते 17 जून को करायपरसुराय बाजार के पौने छह आना मुहल्ला में स्थित आदिव्य कॉन्वेंट आवासीय स्कूल के हॉस्टल के तीसरे वर्ग के छात्र दस वर्षीय कन्हैया कुमार की संदेहास्पद मौत हो गयी थी. नालंदा थाना के मुजफ्फरपुर गांव निवासी व मृतक के पिता सोनू कुमार ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में स्कूल संचालक मुकेश कुमार सिन्हा, प्राचार्या शोभा कुमारी व शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद पर हत्या का आरोप लगाया गया था.
आवेदन में स्कूल संचालक मुकेश व प्राचार्या शोभा के बीच अवैध संबंध को मृतक छात्र द्वारा देखे जाने व इस कारण उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. इधर, मंगलवार की देर संध्या गुप्त सूचना पर पुलिस ने डियामा बाजार से हत्याकांड के आरोपित स्कूल संचालक मुकेश कुमार सिन्हा व शिक्षक अमरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
घटना के बाद हॉस्टल में लटका ताला :
इस घटना के बाद हॉस्टल के आठ दस छात्र काफी सहमे थे. स्कूल में कभी पुलिस तो कभी अनजान लोगों के आने से छात्रों के जेहन में तरह- तरह के सवाल उठने लगे. ऊपर से पढ़ाई बाधित होने लगी. ऐसे में छात्रों के परिजन अपने बच्चों को घर वापस ले गये. ऐसे में छात्रों के हॉस्टल में नहीं रहने से अब यहां ताला लटका है.
हर बिंदु से हो रही जांच :
करायपरशुराय थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि हॉस्टल छात्र हत्या मामले के हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अबतक स्कूल का संचालक व एक शिक्षक पकड़ा जा चुका है. प्राचार्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें