28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से अंधेरे में डूबा शहर

दीपनगर में वाहनों पर गिरा इमली का पेड़, चार लोग जख्मी बिहारशरीफ : बुधवार की संध्या आयी तेज आंधी पानी से एक आईटीआई कॉलेज की छत बुरी तरह से ध्वस्त हो गया. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव स्थित आईटीआई कॉलेज में हुई. कॉलेज के सचिव इंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि तेज बिजली […]

दीपनगर में वाहनों पर गिरा इमली का पेड़, चार लोग जख्मी

बिहारशरीफ : बुधवार की संध्या आयी तेज आंधी पानी से एक आईटीआई कॉलेज की छत बुरी तरह से ध्वस्त हो गया. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव स्थित आईटीआई कॉलेज में हुई. कॉलेज के सचिव इंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि तेज बिजली कड़कने की आवाज के साथ इलेक्ट्रिक वर्कशॉप की छत टूटकर जमीन पर धड़ाम से जा गिरी. कर्कटनुमा छत गिरने से दीवारें भी गिर गयी. वर्कशॉप में रखे करीब एक दर्जन मोटरों को भी नुकसान पहुंचा है. तकरीबन एक लाख रूपये का नुकसान हुआ है. इसी प्रकार दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर मोड़ के समीप एक इमली की पेड़ झरझरी वाहन एवं वहां से गुजर रही बाइक एवं स्कारपियो पर जा गिरी.
इसमें सभी वाहनों को कमोबेश नुकसान हुआ है. हालांकि पेड़ गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन इसमें चार लोगों को चोटें लगी है. मामूली रूप से जख्मी लोगों ने निजी क्लिनिकों में जाकर इलाज कराया. हालांकि समाचार प्रेषण तक सदर अस्पताल में आंधी पानी से जख्मी कोई महिला पुरूष भर्ती नहीं हो सके थे.बुधवार को अपराह्न आये तेज आंधी-पानी से शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गया है. शहर की बत्ती गुल है. आंधी-पानी से शहर में कई स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिरने व तार टूटने की घटनाएं हुई है. इसके कारण करीब चार बजे से शहर से लेकर गांव तक अंधेरा छाया हुआ है. बिजली विभाग के अधिकारी आये फाॅल्ट को ठीक करने में व्यस्त हैं. विभाग की टीम बिजली के फाॅल्ट को ढूंढने में जुटी है. शहर के रामचंद्रपुर, रांची रोड, भरावपर, हाॅस्पीटल मोड़, गांधी रोड, पुल पर, मनीराम अखाड़ा सहित शहर के कई मोहल्ले पूरी तरह अंधेरे में डूबे हुए हैं. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति को यथाश्ीाघ्र बहाल करने का लगातार प्रयास जारी है.
कई जगह बिजली के तारों पर पेड़ गिर जाने से कार्य में बाधा आ रही है. समाचार प्रेषण तक शहर के कई मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही थी और वे मोहल्ले अंधेरे में डूबे हुए हैं. विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत भारती ने बताया कि विभाग के बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास में हैं. जल्द ही शहर में बिजली आपूर्ति बहाल हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें