31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी दरगाह पर चिरागा मेला आज से, सीएम करेंगे चादरपोशी

प्रशासन ने मेले को लेकर की तैयारी पूरी, सुरक्षा को लेकर दिये विशेष निर्देश बिहारशरीफ : बड़ी दरगाह स्थित बाबा मखदूम साहब के आस्ताने पर लगने वाला चिरागा मेला बुधवार से शुरू होने वाला है. यह मेला 20 से लेकर 26 जून तक चलेगा. संभावना है पहले दिन बुधवार को सीएम नीतीश कुमार बाबा की […]

प्रशासन ने मेले को लेकर की तैयारी पूरी, सुरक्षा को लेकर दिये विशेष निर्देश

बिहारशरीफ : बड़ी दरगाह स्थित बाबा मखदूम साहब के आस्ताने पर लगने वाला चिरागा मेला बुधवार से शुरू होने वाला है. यह मेला 20 से लेकर 26 जून तक चलेगा. संभावना है पहले दिन बुधवार को सीएम नीतीश कुमार बाबा की मजार पर चादरपोशी करेंगे. चिरागा मेला एवं चादर जुलूस का विशेष महत्व है. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग आते हैं, मेले में विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मेले को लेकर विशेष सतर्कता, कड़ी चौकसी सतत निगरानी रखने को कहा गया है. अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा गया है. हजरत मखदूम साहब के चादर जुलूस में देश के अन्य राज्यों से भी लोग चादर चढ़ाने आते हैं.
मेले को लेकर नगर निगम की ओर से बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. पानी से लेकर विद्युत के लिए जेनेरेटर की व्यवस्था की गयी है. साथ ही अस्थायी शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है. मेले की तैयारी को लेकर मंगलवार की शाम में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने दंडाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
मेले में आज से काम करेगी मेडिकल टीम
मेले के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य चिकित्सा दल का गठन किया है. साथ ही रोस्टर चार्ट भी बनाया गया है. इसी रोस्टर के अनुसार टीम में शामिल किये गये चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी शिफ्ट वार ड्यूटी करेंगे. गठित मेडिकल टीम को आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयी हैं.
नगर निगम ने कराये ये कार्य
सोगरा कॉलेज मोड़ से बड़ी दरगाह तक सड़क मरम्मत 1.5 लाख रुपयों में.
हजरत मखदूम तालाब के दोनों ओर सड़क व नाली 22.50 लाख रुपयों में.
हजरत मखदूम तालाब के दोनों ओर कपड़े धोने के हॉज 5.56 लाख रुपयों में.
हजरत मखदूम तालाब के किनारे बड़ी बोरिंग 5.86 लाख रुपयों में.
हजरत मखदूम तालाब की पूर्ण सफाई व उड़ाही 5.25 लाख रुपयों में.
315 लाइटें 18.9 लाख रुपयों में लगवायीं.
मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था 1.55 लाख रुपयों में.
मेला क्षेत्र में मरकरी, मेटा लाइट 1.25 लाख रुपयों में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें