मीना बाजार-राड़ील मार्ग की घटना, ससुराल से घर लौट रहा था मृतक
Advertisement
युवक की गोली मार हत्या, बाइक लूटी
मीना बाजार-राड़ील मार्ग की घटना, ससुराल से घर लौट रहा था मृतक हिलसा (नालंदा) : मीना बाजार-राड़ील छिलका मार्ग में मंगलवार को अपराधियो ने दिन के उजाले में एक युवक की हत्या कर मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गये. मृतक की पहचान फतुहा महारानी चौक निवासी धर्मेंद्र पासवान उर्फ छोटू के रूप में की गयी है. […]
हिलसा (नालंदा) : मीना बाजार-राड़ील छिलका मार्ग में मंगलवार को अपराधियो ने दिन के उजाले में एक युवक की हत्या कर मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गये. मृतक की पहचान फतुहा महारानी चौक निवासी धर्मेंद्र पासवान उर्फ छोटू के रूप में की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेंद्र उर्फ छोटू (25 वर्ष) मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अपने ससुराल तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के पूरा गांव से मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी अपराधियों ने हिलसा थाना अंतर्गत मीना बाजार-राड़ील छिलका मार्ग में ब्रह्मपूरा गांव के पास बाइक से उतारकर अपराधियों ने सिर में गोली मारी, जहां उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और बाइक लूट कर फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आरके झा दलबल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपराधियों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता हैं कि एक ही मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर आये और बीच में बैठे युवक को उतारकर आराम से गोली मारकर मोटरसाइकिल से दोनों अपराधी भाग निकले. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है.
ट्रकचालक था मृतक, दो माह पूर्व हुई थी शादी : पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के महारानी चौक निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान उर्फ छोटू की शादी महज दो माह पूर्व नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के पूरा गांव निवासी वजीर पासवान की पुत्री पिंकी कुमारी के साथ हुई थी. धर्मेंद्र ट्रकचालक था. बीते दो दिनों से ससुराल में आया हुआ था. मंगलवार को घर जाने के लिये ससुराल से अपनी मोटरसाइकिल से अकेले निकला और कुछ दूरी पर रास्ते में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
मौत की खबर सुन पत्नी हुई बेसुध : ससुराल से घर जाने के लिए निकले युवक की हत्या के चंद मिनटों बाद पत्नी को खबर मिलते ही वह बेसुध हो गयी. परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पत्नी पिंकी कुमारी अपने आप को रोक नहीं पायी और घटनास्थल पर पहुंची. वह पति की लाश में लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगी.
अपराधी बेखौफ, दहशत में लोग
दिन पर दिन आपराधिक घटनाओं से लोग काफी दहशत में हैं. कुछ दिन पहले अकबरपुर के पास चालक की हत्या कर स्काॅर्पियो लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस अभी बदमाशों की तलाश में जुटी ही थी कि इधर एक और बड़ी वारदात सामने आ गयी. दिनदहाड़े सड़क पर बेखौफ अपराधियों के द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या करने से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.
बोले थाना प्रभारी
इस संबंध में थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया कि घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी जांच के तहत अपराधियों के नजदीक तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. संभावना है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement