बिहारशरीफ : रोजाना की तरह कोचिंग कर सहपाठी छात्र के साथ घर लौट रही एक छात्रा के साथ पांच बदमाशों द्वारा छेड़खानी किये जाने का वीडियो जिले में वायरल हो गया है. घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना के भरेटी असाढ़ी पथ की है. बदमाशों के चंगुल से किसी तरह भाग निकली छात्रा हिलसा थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर थानेदार ने कार्रवाई करते हुए पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
Nalanda: 4 to 5 men misbehaved with a couple and molested the girl in Hilsa police station area, the video of which they later uploaded on social media. Police investigation underway #Bihar pic.twitter.com/IVjTIafcte
— ANI (@ANI) June 11, 2018
#Bihar: FIR registered against 5 people in connection with the case where 4 to 5 men misbehaved with a couple and molested the girl in Hilsa police station area, the video of which they later uploaded on social media.
— ANI (@ANI) June 12, 2018
इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि जिले के हिलसा थाना के भरेटी असाढ़ी पथ पर पहले से घात लगा बैठे चार बदमाशों ने मुझे घेर लिया. साथ ही अश्लील बाते करने लगे. विरोध जताने पर छेड़खानी पर उतर आये. मैं उनलोगों से रहम के लिए अनुरोध करती रही, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी. इसी दौरान एक अधेड़ व्यक्ति आया और मुझे गोद में उठा लिया और जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. पीड़िता ने आगे बताया कि इन लोगों में से एक बदमाश घटना की विडियो बना रहा था. इसके बाद मैं बदमाशों के चंगुल से किसी तरह छूट कर भाग निकली और सीधा हिलसा थाना पहुंची.
इधर, हिलसा थाना प्रभारी आरके झा ने बताया कि विडियो वायरल हुआ है. मामले में पीड़िता के बयान पर एक नामजद समेत पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की तस्वीर और पूछताछ के आधार पर पहचान कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.