गांव के शिव मंदिर में करायी गयी शादी
Advertisement
प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की करायी शादी
गांव के शिव मंदिर में करायी गयी शादी पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर है युवक ग्रामीणों ने पकड़ा सिलाव (नालंदा) : प्रेमिका से रात को मिलने पहुंचे प्रेमी जब लोगों ने रंगे हाथ पकड़े लिया तो प्रेमी शादी करने के लिए तैयार हो गया. शादी गांव के शिव मंदिर में करायी गयी. जिसके साक्षी […]
पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर है युवक
ग्रामीणों ने पकड़ा
सिलाव (नालंदा) : प्रेमिका से रात को मिलने पहुंचे प्रेमी जब लोगों ने रंगे हाथ पकड़े लिया तो प्रेमी शादी करने के लिए तैयार हो गया. शादी गांव के शिव मंदिर में करायी गयी. जिसके साक्षी बने गांव के मुखिया, सरपंच एवं सैकडों महिला-पुरुष. यह घटना सिलाव थाने के नानद गांव की है. परबलपुर थाने के बनबिगहा गांव के रोहित कुमार पिता शिव कुमार, जो पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है. सिलाव थाने के नानंद गांव के चांदनी कुमारी पिता विनोद मिस्त्री पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज करने गयी थी. वहीं दोनों को आंख लड़ी और प्यार हो गया. दोनों का प्यार को मजबूत किया मोबाइल ने. दोनों में मोबाइल से बातचीत होने लगी फिर दोनों प्रेमी पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मिलने लगे. दोनों प्रेमी साथ जीने- मरने की कसम खाने लगे.
रविवार के दिन लड़की के माता-पिता अपने परिवार के यहां गये हुए थे. इधर, प्रेमिका चांदनी अपने प्रेमी रोहित को नानद अपने घर बुला लिया. दोनों लोगों से अनजाने घर में प्रेम वार्ता में लीन थे. इधर, गांव के ल़ोगों को इसकी भनक लग गयी. ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस पर प्रेमी शादी के तैयार हो गया. गांव के मुखिया मीना देवी, सरपंच श्रीपति देवी एवं गांव के सैकड़ों लोग इस शादी में शरीक हुए लोगों ने दोनों को आशीर्वाद दिया. इस घटना पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement