रविवार से बिंद थाना के बरहोग से गायब था अक्षय
Advertisement
चौकीदार पुत्र के अपहरण मामले में चार गिरफ्तार
रविवार से बिंद थाना के बरहोग से गायब था अक्षय परिजनों से मांगी गयी थी पांच लाख रुपये की फिरौती बिहारशरीफ / बिंद/ कतरीसराय : बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गांव निवासी व चौकीदार सरयुग ढाढ़ी के करीब 23 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार के अपहरण मामले में पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा है. सूत्रों […]
परिजनों से मांगी गयी थी पांच लाख रुपये की फिरौती
बिहारशरीफ / बिंद/ कतरीसराय : बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गांव निवासी व चौकीदार सरयुग ढाढ़ी के करीब 23 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार के अपहरण मामले में पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा है. सूत्रों के अनुसार इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक की गिरफ्तारी कतरीसराय एवं तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी नवादा से की गयी है. सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. इधर, कतरीसराय एवं बिंद थाना पुलिस जांच प्रभावित होने की बात कहकर कुछ ज्यादा बताने से परहेज कर रही है. इस आलोक में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के मोबाइल पर कॉल किया गया लेकिन शायद किसी दूसरे कार्य में व्यस्त होने के कारण वह कॉल को रिसिव नहीं कर सकें. बीते रविवार से चौकीदार पुत्र अक्षय अपने घर से लापता था.
इस संबंध में चौकीदार सरयुग ढाढ़ी ने अपने पुत्र अक्षय के अपहरण की आशंका जताते हुए बिंद थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद परिजनों के मोबाइल पर अपहरणकर्ता ने पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. ऐसा माना जा रहा है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस एक अपहृता के यहां पहुंच गयी. इसके बाद अपहृता के निशानदेही पर उसके अन्य तीन सहयोगियों को भी उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. अपहरण मामले के खुलासे के लिए गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement