18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साइबर ठग िगरफ्तार, 21 मोबाइल व दो लैपटॉप बरामद

बिहार थाना क्षेत्र के नीमगंज मोहल्ले से हुई ठगों की गिरफ्तारी झांसे से एटीएम कार्ड बदल ऑनलाइन मार्केटिंग में माहिर हैं ठग बिहारशरीफ : भोले-भाले लोगों को पहले एटीएम से रुपये निकालने में सहयोग देने के नाम पर झांसे में लेते थे. इसके बाद पलक झपकते ही साइबर ठग एटीएम कार्ड बदल लेते थे. इसके […]

बिहार थाना क्षेत्र के नीमगंज मोहल्ले से हुई ठगों की गिरफ्तारी

झांसे से एटीएम कार्ड बदल ऑनलाइन मार्केटिंग में माहिर हैं ठग
बिहारशरीफ : भोले-भाले लोगों को पहले एटीएम से रुपये निकालने में सहयोग देने के नाम पर झांसे में लेते थे. इसके बाद पलक झपकते ही साइबर ठग एटीएम कार्ड बदल लेते थे. इसके बाद उस एटीएम कार्ड का उपयोग ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए करते थे. साइबर ठगों के गोरखधंधे का खुलासा सदर डीएसपी निशित प्रिया ने गुरुवार को संवाददाताओं के सामने की. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के नीमगंज मोहल्ले के एक मकान में साइबर ठगों ने ठिकाना बना रखा है. इन साइबर ठगों द्वारा भोले-भाले लोगों को एटीएम से रुपये निकालने में सहयोग को लेकर पहले झांसे में लिया जाता है. डीएसपी ने बताया कि दो ठगों को मौके पर से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 21 मोबाइल, सात मोबाइल चार्जर, दो लैपटॉप, एक लैपटॉप चार्जर, एक माउस एवं 02 वाईफाई बरामद किये गये हैं. इसके अलावा कई अन्य छोटे-मोटे सामान बरामद किये गये हैं.
ठगों का तीसरा साथी फरार : सदर डीएसपी ने बताया कि टीम बना कर नीमगंज मोहल्ले में रवींद्र प्रसाद के मकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान वहां से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार ठगों में जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह गांव निवासी धीरेंद्र कुमार एवं गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के गनोखर गांव निवासी अमित कुमार शामिल हैं. हालांकि, एक अन्य ठग शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र स्थित पांची गांव का मनीष कुमार फरार हो गया. छापेमारी टीम ने थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार, मैसी हेंब्रम, आलोक रंजन कुमार, उमेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें