मानपुर थाने के तिउरी गांव के पास हुई घटना
Advertisement
तिउरी के पास सड़क जाम कर किया हंगामा
मानपुर थाने के तिउरी गांव के पास हुई घटना बिहारशरीफ : बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से तीन लोग जख्मी हो गये, जिनमें से एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. यह घटना मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी गांव से उत्तर एक पुस्तकालय के समीप घटी. मृतक तिउरी गांव निवासी बुंदेल […]
बिहारशरीफ : बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से तीन लोग जख्मी हो गये, जिनमें से एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. यह घटना मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी गांव से उत्तर एक पुस्तकालय के समीप घटी. मृतक तिउरी गांव निवासी बुंदेल रविदास का 19 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार बताया जा रहा है. जख्मी लोगों में शामिल तिउरी गांव निवासी स्व. अनिल पासवान के करीब 23 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उर्फ नवलखा का इलाज सदर अस्पताल जबकि एक अन्य जख्मी 35 वर्षीय युवक दिलीप कुमार का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तिउरी गांव के समीप शव को सड़क पर हंगामा किया और जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.
ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने एवं जर्जर सड़क को मरम्मत कराने को लेकर हंगामा कर रहे थे. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोजना की तरह ट्रैक्टर नदी घाट से बालू लेकर उसे गंतव्य जगहों तक पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान गांव के उत्तर सड़क पर पहुंचते ही चालक ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन गड़ढे में जा गिरा. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ मानपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह समेत आसपास के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement