बिहारशरीफ : सोशल साइट फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने लोजपा नेता अरशद जेन को सोमवार की देर रात में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि गिरफ्तार लोजपा नेता मो अरशद जेन के नाम से फेसबुक पर अकाउंट है. सोमवार की देर रात्रि में इस फेसबुक एकाउंट से देवी-देवताओं के संबंध में भड़काऊ पोस्ट डाला गया.
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और उस फेसबुक अकाउंट चलाने वाले मो अरशद जेन को ट्रेस करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लोजपा नेता मो. अरशद जेन के बिहारशरीफ थानाक्षेत्र के गढ़ पर मोहल्ला स्थित उसके घर पर छापेमारी कर यह गिरफ्तारी की गयी. इस संबंध में सदर एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि बिहार थाने में मामला दर्ज किया गया है.प्राथमिकी में एक समाज विशेष के लोगों की भावनाओं को आहत करने संबंधी भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप लगाया गया है.