28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से मिट्टी का घर ध्वस्त, नौ जख्मी

परबलपुर: प्रखंड क्षेत्र की अलावां पंचायत अंतर्गत फतेहपुर ग्राम में सोमवार की सुबह आयी आंधी-पानी में एक मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया और उसमें सोये सभी लोग दब गये. बारिश होने की वजह से धराशायी हुई मकान के अगल-बगल के लोग अपने दरवाजे पर खड़े थे और उन्हीं लोगों ने आनन-फानन में सभी लोगों […]

परबलपुर: प्रखंड क्षेत्र की अलावां पंचायत अंतर्गत फतेहपुर ग्राम में सोमवार की सुबह आयी आंधी-पानी में एक मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया और उसमें सोये सभी लोग दब गये. बारिश होने की वजह से धराशायी हुई मकान के अगल-बगल के लोग अपने दरवाजे पर खड़े थे और उन्हीं लोगों ने आनन-फानन में सभी लोगों को बाहर निकाला और ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया.

पीड़ित लाल बिहारी ठाकुर ने बताया कि इस हादसे में सुनीता देवी की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसे उसे पटना भेजा गया है. वहीं, शांति देवी, रानी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, स्वीटी कुमारी, नंदिनी कुमारी, चांदनी कुमारी एवं शिवशक्ति कुमार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. मुखिया रामनंदन प्रसाद यादव ने कहा कि अचानक आयी इस तेज आंधी एवं बारिश में कृष्णा ठाकुर एवं लालबहादुर ठाकुर का घर पूरी तरह बर्बाद हो गया है और इन गरीब परिवार को बहुत जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के मद से मदद के लिए अधिकारियों से कहा जायेगा. सीओ रोहित कुमार ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जायेगी. इधर, आंधी से फसल को भी नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें