40 सालों में अरियरी के पंधर में नहीं हुआ विकास का एक भी काम
Advertisement
नेता जी पधारो हमारे गांव, पर आओ खाली पांव
40 सालों में अरियरी के पंधर में नहीं हुआ विकास का एक भी काम शेखपुरा : शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड स्थित पंधर गांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. यहां की स्थित बद से बदतर है, जहां लोग नारकीय जीवन जीने के विवश हैं. यहां तक पहुंचने के लिए न तो […]
शेखपुरा : शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड स्थित पंधर गांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. यहां की स्थित बद से बदतर है, जहां लोग नारकीय जीवन जीने के विवश हैं. यहां तक पहुंचने के लिए न तो सड़क है और न ही नाली व गली का निर्माण हुआ है. पिछले कई सालों से गांव की गलियों में नाले का पानी जमा है, जिससे होकर लोग आते-जाते हैं. इस गांव की ओर न तो अधिकारी देखते हैं और न ही नेता. गांव से नाले के पानी का निकास रुका हुआ है. गांव के नाले का पानी पइन में गिरता था, जिसे रोक दिया गया है.
पइन को भर कर खेत बना दिया गया है. कुछ लोगों ने इस पर घर भी बना लिया है. ग्रामीणों के मुताबिक, उक्त पइन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई वर्षों से आवेदन दे रहे हैं. लेकिन कुछ नहीं हुआ. अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. जिला मुख्यालय से अरियरी के प्रखंड मुख्यालय जाने के दौरान पंधर पहला गांव है. शेखपुरा मुख्यालय समाप्त होते ही सनैया पंचायत के पंधर गांव का सीमा शुरू हो जाती है. पंधर मोड़ से गांव को जानेवाली सड़क जर्जर है.
गंदे पानी से होकर स्कूल जाते हैं बच्चे
बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र जाना हो या स्कूल, गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है. अभिभावक छोटे बच्चे को गोद में लेकर कीचड़ से पार कराते हैं. ग्रामीण अरविंद कुमार ने बताया कि गंदगी के इस आलम ने आबादी को बीमारियों से पूरी तरह घेर रखा है. इस गांव में अधिकतर किसान और मजदूर रहते हैं. लेकिन, इनकी गाढ़ी कमाई की मोटी रकम बीमारी पर खर्च होता है.
सात निश्चय से भी नहीं हुआ काम
सीएम के सात निश्चय में गांव का विकास भी शामिल है. लेकिन, एक ईंट तक इस गांव में नहीं लगी है. गांव के बलराम साहू, मनोज साहू, रंजीत साहू, चरित्र महतो, रिंकू देवी, सुनीता देवी, भुनेश्वरी देवी, विमला देवी ने बताया कि सीएम अरियरी के फरपर गांव आये थे. उन्होंने सात निश्चय योजना से गांव की तस्वीर बदलने की बात कही थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. महिलाओं ने बताया कि चुनाव के दौरान विधायक रणधीर कुमार सोनी वोट मांगने आये थे. उन्होंने सड़क बनाने की बात कही तो उल्टा जवाब दिया. विधायक ने यहां तक कह दिया था कि आप लोग सोने का प्लेट चाहते हो. इस पर महिलाओं ने कहा था कि कंक्रीट का गली व नाली ही बनवा दें.
जल्द होगा काम
पंधर गांव में नाली-गली बनाने की योजना है. वार्ड सदस्य को निर्माण कार्य के लिए राशि भी हस्तांतरित कर दी गयी है. लेकिन अब तक निर्माण शुरू नहीं हुआ है.
गुड़िया कुमारी, मुखिया, सनैया पंचायत
स्वच्छता अभियान के साथ यूरिनल और शौचालय की होगी व्यवस्था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement