हिलसा (नालंदा) : मठ की जमीन पर रह रही महिला के घर में घुसकर आंखों के सामने अपराधियों ने इकलौते बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना हिलसा शहर के महादेव स्थान कृष्णा नगर मोहल्ले की है. जानकारी के अनुसार, हिलसा थाना क्षेत्र के उगण बिगहा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी गायत्री देवी बच्चों के साथ हिलसा शहर के महादेव स्थान से दक्षिण कृष्णा नगर मुहल्ले के पास वीरान पड़ी मठ की जमीन पर कर्कटनुमा मकान बना कर रही है.
Advertisement
हिलसा में मां के सामने एकलौते बेटे के िसर में मारी गोली, मौत
हिलसा (नालंदा) : मठ की जमीन पर रह रही महिला के घर में घुसकर आंखों के सामने अपराधियों ने इकलौते बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना हिलसा शहर के महादेव स्थान कृष्णा नगर मोहल्ले की है. जानकारी के अनुसार, हिलसा थाना क्षेत्र के उगण बिगहा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी गायत्री […]
मंगलवार की देर रात 11 बजे चार अपराधियों ने धावा बोल दिया और गायत्री देवी की बगल में सो रहे नौ वर्षीय इकलौता बेटे आलोक कुमार के सिर में गोली मार दी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए पटना ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आरके झा ने दल-बल के साथ पहुंचे.
इस दौरान घटनास्थल से एक गोली का खोखा, जैकेट बरामद किया गया है. मृतक के पिता ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें रविशंकर कुमार, सिकंदर गोप एवं राजकुमार प्रसाद को नामजद किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया की आलोक की हत्या करनेवाला कोई और नहीं बल्कि करीबी ही है.
घटना में करीबी के शामिल होने की आशंका
हिलसा थाने के उगण बिगहा निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी गायत्री देवी को चिकसौरा थाने के रूपसपुर निवासी सिकंदर गोप, मिर्जापुर गांव निवासी रविरंजन कुमार एवं हिलसा थाने के हासनचक गांव निवासी राजकुमार प्रसाद मठ की जमीन का रखवाली करते थे. इन्हीं लोगों ने मठ की जमीन पर अधिकार दिलाया. इसके बाद वह वहां रहने लगी. मृतक की मां गायत्री देवी ने पुलिस से कहा कि घर के अंदर बहन प्रेमलता कुमारी एव पुत्र आलोक कुमार के साथ सो रही थी. तभी रविशंकर कुमार आया और कहा कि चाची गेट खोलो हम भी सोयेंगे. जैसे ही दरवाजा खोला रविशंकर कुमार, सिकंदर गोप एव राजकुमार घर में घुसे और आलोक को गोली मार दी. पिता राजेंद्र प्रसाद पैतृक गांव उगण बिगहा में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement