राजगीर (नालंदा) : शहर में आये दिन लग रहे जाम से निजात पाने के लिए एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव व डीएसपी संजय कुमार ने शहर के फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करने का पहल मंगलवार को शुरू की. दुकानदारों को मेन सड़क से हटाकर उन्हें दूसरे जगह व्यवस्थित करने के लिए तीन जगहों का चयन कर उसमें फुटपाथियों को बसाने का काम किया जायेगा. गिरियक रोड एवं कलाली चौक पर अवस्थित फुटपाथी दुकानदारों को बंगाली पाड़ा रोड स्थित खाली जमीन एवं बस स्टैंड के पास के फुटपाथी दुकानदारों को पथ निर्माण विभाग कार्यालय के पीछे की सरकारी जमीन पर बसाने का निर्णय लिया गया.
एसडीओ ने कहा कि फुटपाथियों का बहुत दिनों से वेंडर जोन बनाने की मांग थी, जिस पर पहल शुरू हो गया है. फिलहाल इन्हें शहर की सड़कों से हटाकर इन स्थानों पर शिफ्ट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों की वजह से शहर में आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर विनय रंजन कुमार से कहा कि शहर के धर्मशाला रोड, निचली बाजार रोड, मेन बाजार, बस स्टैंड आदि स्थानों पर सप्ताह में एक बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएं ताकि कोई दुकानदार अतिक्रमण नहीं कर सके. नगर पंचायत द्वारा एसडीओ के आदेश का पालन करते हुए बंगाली पाड़ा स्थित चिह्नित जगह पर जेसीबी लगाकर जमीन को समतल करने का काम शुरू कर दिया गया है.
वहीं, गिरियक मोड़ पर सड़क के किनारे ही वाहन खड़ा कर पैसेंजर उठाने के कारण लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एसडीओ ने कलाली चौक के सामने खाली पड़े जमीन को बस ठहराव के रूप में विकसित करने का नपं को आदेश दिया. वहीं बस स्टैंड से बिहारशरीफ को जाने वाली बसों को बीच सड़क पर रास्ते में बस रोककर सवारी न उठाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के बाद स्टेशन मोड़ के पास पैसेंजर उठाव करें. प्रशासन की पहल से शहर के लोगों को जाम से निजात मिलेगी और वाहनचालक भी राहत महसूस करेंगे़