बख्तियारपुर/ मोकामा : सालिमपुर थाना के करौटा में चार वर्षीय हर्षवर्द्धन राज उर्फ उत्तम की गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया. यह घटना बुधवार की शाम में हुई. अपराधियों ने घर के पास से बच्चे को अगवा कर लिया. इस मामले में जख्मी बच्चे के पिता दीपक कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में गुरुवार को शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे उठा लिया. वहीं, गांव से थोड़ी दूर एक बगीचे में अपराधी उसे मार डालने की कोशिश में जुटे थे कि बच्चे के चीखने की आवाज सुन कर चार–पांच लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. ग्रामीणों को देख कर अपराधी बच्चे को छोड़ कर मौके से फरार हो गये. ग्रामीण लहूलुहान बच्चे को डॉक्टर के पास ले गये. बाद में घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी.