जगी आस. बेहतर सुविधा की उम्मीद, दूर होगी समस्या
Advertisement
1406 करोड़ की योजना से स्मार्ट बनेगा बिहारशरीफ
जगी आस. बेहतर सुविधा की उम्मीद, दूर होगी समस्या बिहारशरीफ : बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम चल रहा है. इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी का गठन किया जायेगा. इसका उद्देश्य शहर को आर्थिक विकास करना है. शहर में कई ऐसे दर्शनीय स्थल हैं जो आज तक पर्यटन मानचित्र पर नहीं […]
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम चल रहा है. इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी का गठन किया जायेगा. इसका उद्देश्य शहर को आर्थिक विकास करना है. शहर में कई ऐसे दर्शनीय स्थल हैं जो आज तक पर्यटन मानचित्र पर नहीं हैं. स्मार्ट सिटी के प्रपोजल में इसको स्थान दिया गया है. इसके लिए नगर निगम ने 1406 करोड़ रुपये का प्रपोजल भेजा है. इसमें छोटे उद्योग व मार्केट आधारित रोजगार की व्यवस्था होगी.
समस्या समाधान और बेसिक नागरिक सुविधा को बढ़ाया जाना ही स्मार्ट सिटी का उद्देश्य है. बिहारशरीफ नगर निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए बनाये गये प्रपोजल में स्लम एरिया को भी विकसित करने का प्रावधान किया गया है. इसके तहत 24 करोड़ 41 लाख रुपये का प्रपोजल बनाया गया है. वैसे स्मार्ट सिटी के लिए बिहारशरीफ नगर निगम ने 17 तरह की योजना बनायी है. इसमें हेरिटेज एंड क्लचरल टूरिज्म को भी जगह दी गयी है.
लोगों ने कहा, डस्ट फ्री बने मेरा शहर
स्मार्ट सिटी में शहर के शामिल होने के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. लोगों ने कहा कि गंदगी मुक्त व स्वच्छ शहर होना चाहिए. जाम व मच्छरों के प्रकोप से लोगों को मुक्ति मिले. पैदल पथ व सड़क के किनारे पैदल पथ होना चाहिए ताकि महिलाएं व बुजुर्ग को आवागमन करने में दिक्कत नहीं हो. खासकर डस्ट फ्री जोन बिहारशरीफ बने. बदलते समय में डस्ट के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. विकास कार्यों को सही जगह व तरीके से खर्च करना भी चुनौती होगा. लोगों का कहना है कि होता यह है कि करोड़ों की राशि तो खर्च हो जाती हैं, पर विकास नहीं होता.
सपने साकार होने का समय आ गया है. अपना शहर सुदंर व स्वच्छ होना चाहिए. नगरीय सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए. शहर में कई तरह की परेशानियां हैं. इसे दूर करके ही शहर को स्मार्ट बनाया जा सकता है.
अतुल रस्तोगी, आभूषण व्यवसायी
शहर के लोगों को बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए. स्मार्ट सिटी में शामिल होने से रोजगार की संभावनाएं भी बढ़नी चाहिए. व्यापारियों व दुकानदारों को सुरक्षा व सुविधा मिलनी चाहिए.
शशिकांत गुप्ता, व्यापारी
स्मार्ट सिटी होने से शैक्षणिक क्षेत्र में शहर का और विकास होगा. पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर माहौल का निर्माण होगा. बिजली, पानी जैसी समस्याओं का समाधान होगा.
पीसी रमन, शिक्षाविद
कई वर्ष से लोग आस लगाये थे. अब शहर का और विकास होगा. मुख्य सड़क से गलियों तक चकाचक होंगी. बेहतर बुनियादी सुविधाएं लोगों को मिलेंगी.
आशीष रंजन, शिक्षाविद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement