विरोध में ग्रामीणों व परिजनों ने जाम की सड़क
Advertisement
डीजे पर डांस कर रहा युवक ट्रैक्टर के नीचे आया, मौत
विरोध में ग्रामीणों व परिजनों ने जाम की सड़क हरनौत (नालंदा) : नियामतपुर रेलवे गुमटी के पास बुधवार की देर रात ट्रैक्टर से दबकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह गोनावां मोड़ पर एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम के कारण एनएच 31 पर लगभग […]
हरनौत (नालंदा) : नियामतपुर रेलवे गुमटी के पास बुधवार की देर रात ट्रैक्टर से दबकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह गोनावां मोड़ पर एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम के कारण एनएच 31 पर लगभग एक घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा. मृतक की पहचान नियामतपुर निवासी फूलचंद बिंद के 17 वर्षीय पुत्र रवि बिंद के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक साथियों के साथ ट्रैक्टर में बालू लोड कर लौट रहा था. वह अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर के डाला पर बैठा था. रास्ते में गांव के लड़के सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे थे. विसर्जन जुलूस में डीजे बज रहा था. रवि बिंद डीजे की धुन पर थिरकने के लिए जैसे ही बालू लदे ट्रैक्टर के इंजन पर आया कि वह अनियंत्रित हो गया. इससे वह नीचे गिर गया.
नीचे गिरते ही वह ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गयी. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर बीडीओ देवेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पहुंचे और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement