पुलिस घरेलू विवाद मान कर शुरू की जांच
Advertisement
सास को कमरे में बंद कर 2.5 लाख की चपत लगायी
पुलिस घरेलू विवाद मान कर शुरू की जांच बिहारशरीफ : सास को कमरे में लॉक कर बहू घर से नकद ढाई लाख कैश, सोने के आभूषण व जमीनों का डीडी लेकर चंपत हो गयी. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के भैसासुर मोहल्ले में गुरुवार की देर संध्या घटी. वारदात के दूसरे दिन पीड़ित सास ने लहेरी […]
बिहारशरीफ : सास को कमरे में लॉक कर बहू घर से नकद ढाई लाख कैश, सोने के आभूषण व जमीनों का डीडी लेकर चंपत हो गयी. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के भैसासुर मोहल्ले में गुरुवार की देर संध्या घटी. वारदात के दूसरे दिन पीड़ित सास ने लहेरी थाने में बहू के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के भैसासुर मोहल्ले के किराये के मकान में रहने वाली शकुंतला देवी के घर पर गुरुवार की संध्या उसकी बहू अपने दो भाइयों के साथ आ धमकी. बहू ने अपने भाइयों की मदद से वृद्ध सास के साथ मारपीट करते हुए उसे एक कमरे में बंद कर दिया. घर में रखे ढाई लाख रुपये,
सोने के आभूषण व जमीनों से संबंधित कागजात लेकर भाई के साथ फरार हो गये. घटना के वक्त घर में सास के अलावे कोई भी नहीं था. घटना के बाद पीड़ित सास ने आरोपित बहू व उसके दो भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद लगता है. इस संबंध में आरोपित बहू व उसके मायके के रिश्तेदारों को थाने से दूरभाष पर सूचना दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है. इस संबंध में महिला थाना पुलिस को भी पीड़िता ने आवेदन दिया है. पीड़िता के अनुसार घटना का विरोध करने पर बहू द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement