17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की पिटाई कर गला रेता, नहीं हुई शिनाख्त

अर्ध नग्न अवस्था में शव को छोड़ फरार हुए अपराधी मृत युवक की नहीं हो सकी पहचान बिहारशरीफ : पुलिस की तमाम सुरक्षा-व्यवस्था के दावे पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव स्थित एक कॉलेज के समीप शनिवार की मध्य रात्रि की […]

अर्ध नग्न अवस्था में शव को छोड़ फरार हुए अपराधी
मृत युवक की नहीं हो सकी पहचान
बिहारशरीफ : पुलिस की तमाम सुरक्षा-व्यवस्था के दावे पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव स्थित एक कॉलेज के समीप शनिवार की मध्य रात्रि की है. वारदात के दूसरे दिन रविवार को सूचना के बाद मौके पर पहुंची दीपनगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मारे गये युवक की पहचान नहीं हो पायी है. युवक के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के गहरे निशान पाये गये हैं.
तेजधार हथियार से युवक की गर्दन को काटा गया है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों द्वारा युवक को बंधक बना कर पहले उसकी पिटाई की गयी और बाद में गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. घटना के संबंध में पूछे जाने पर दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल ने टेलीफोन पर बताया कि युवक की मौत किसी दूसरे स्थान पर करेंट लगने से हुई है. कानून के भय से उसके करीबी रिश्तेदारों द्वारा शव को उक्त स्थान पर लाकर रख दिया गया है.
अब प्रश्न यह उठता है कि अगर मृतक के रिश्तेदार शव को उक्त स्थान पर रखते तो क्या अर्ध नग्न अवस्था में छोड़ कर चले जाते. हालांकि इस प्रश्न का जवाब संबंधित पुलिस के पास नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा दर्ज कराये गये कांड में हत्या से संबंधित धाराओं का प्रयोग किया गया है. जिस स्थान पर युवक का शव पाया गया है,वह एनएच-31 से करीब दो किलोमीटर पूर्व की दिशा में पड़ता है.
आसपास करीब दो किलोमीटर के दायरे में कोई गांव भी नहीं है. क्राइम ऑफ नेचर बताता है कि युवक को उसी स्थान पर लाकर तीन से चार अपराधियों द्वारा उसे जम कर पीटा गया, बाद में उसकी हत्या गर्दन रेत कर दी गयी. पीठ, पैर व कई स्थानों पर चोट के गहरे निशान पाये गये हैं. उक्त स्थान पर शव के मिलने के बाद सनसनी फैल गयी.
मृत युवक के शरीर पर सिर्फ हॉफ पैंट है. घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी पाये गये है. ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों से खुद को बचाने को लेकर उसने काफी कोशिश की, लेकिन अपराधियों की संख्या अधिक होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें