प्रतियोगिता परीक्षाओं की कर रही थी तैयारी
कई दिनों से नानी के घर आ कर रही थी छात्रा
बिहारशरीफ : डिप्रेशन की शिकार एक छात्रा ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के संगतपर मोहल्ले में रविवार की सुबह घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से संगतपर स्थित नानी घर में रह रही 19 वर्षीया स्नेहा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. परिजनों के अनुसार वह किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो पा रही थी. इसको लेकर वह काफी परेशान रहती थी. रविवार की सुबह घर के सभी सदस्य घर की छत पर बैठे थे. इसी दौरान वह घर के एक कमरे के पंखे में दुपट्टा फंसा कर फंदे से झूल गयी.
करीब एक घंटे के बाद घर के परिजनों द्वारा जब उसकी खोजबीन की गयी तो, लोगों ने उसे एक कमरे के पंखे से झूलते पाया. फांसी लगाये जाने की जानकारी के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मजिस्ट्रेट के सामने नीचे उतार कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नूरसराय थाना पुलिस ने बताया कि छात्रा द्वारा किसी तरह का सोसाइड नोट नहीं छोड़ा गया है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि डिप्रेशन में आकर छात्रा द्वारा खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में पुलिस द्वारा यूडी कांड दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतका मूल रूप से नवादा की रहने वाली थी. वह अपने पिता के कहने पर नानी घर में आकर परीक्षाओं का तैयारी कर रही थी.