इस्लामपुर : पारिवारिक कलह के कारण ससुराल वालों ने 25 वर्षीय संगीता देवी नाम महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में गुरुवार को घटी. घटना के संबंध में मृतका के पिता तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बरारी गांव निवासी राजु यादव ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि ग्रामीणों की सूचना पर कल्याणपुर गांव में पुत्री के ससुराल पहुंचे, जहां उसका शव आंगन में पड़ा था.
Advertisement
पारिवारिक विवाद में महिला की गला दबाकर हत्या
इस्लामपुर : पारिवारिक कलह के कारण ससुराल वालों ने 25 वर्षीय संगीता देवी नाम महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में गुरुवार को घटी. घटना के संबंध में मृतका के पिता तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बरारी गांव निवासी राजु यादव ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज […]
घर के सभी सदस्य फरार थे. शव को देखने से प्रतीत होता है कि रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि यह घटना पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर की गयी है. प्राथमिकी में पति पप्पु कुमार, ससुर देवेन्द्र प्रसाद उर्फ लोहा सिंह, सास, सुरेन्द्र प्रसाद, गुड्डू कुमार, सुधीर कुमार, मिथिलेश प्रसाद, विवेक कुमार, कांती देवी, शारदा देवी एवं मिथिलेश प्रसाद की पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस घटना की तफ्तीश तथा आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतका के पिता राजु यादव ने बताया कि दामाद के पिता तीन भाइयों में दूसरे नंबर के है. पूरा परिवार संयुक्त रूप से रहता है. जिसके मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद, जो पेशे से जन वितरण प्रणाली के डीलर है. सुरेन्द्र प्रसाद के अडियल रवैये के कारण परिवार के संपत्ति का बंटवारा नहीं हो रहा है. जिसकी परिणाम हत्या के रूप में हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement