मौके पर पहुंची पुलिस,नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
Advertisement
छात्रों के आपसी विवाद में फायरिंग
मौके पर पहुंची पुलिस,नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी बिहारशरीफ : गुरुवार की सुबह छात्रों के दो गुटों के बीच घटी मारपीट की घटना के बाद मौके पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले के एक कोचिंग संस्थान को निशाना बनाते हुए गोलीबारी […]
बिहारशरीफ : गुरुवार की सुबह छात्रों के दो गुटों के बीच घटी मारपीट की घटना के बाद मौके पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले के एक कोचिंग संस्थान को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गयी.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष केशव मजूमदार ने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली.थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कोचिंग के छात्रों के बीच घटी मारपीट की घटना के बाद छात्रों के एक गुट द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.इस मामले में किसी के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है.
लोगों ने पुलिस को बताया है कि उक्त स्थान पर आये दिन छात्रों के बीच मारपीट की घटनाएं घटती रहती है.थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले में कांड दर्ज कर आरोपितों की तलाश करने में जुटी है.आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.थानाध्यक्ष के अनुसार मौके पर एक चक्र फायरिंग की गयी है,जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौके पर चार राउंड फायरिंग अपराधियों द्वारा की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement