समीक्षा. बड़गांव छठ मेले की निगरानी सीसीटीवी से कराने का निर्णय
Advertisement
घाटों की सफाई दो दिनों में पूरी करें
समीक्षा. बड़गांव छठ मेले की निगरानी सीसीटीवी से कराने का निर्णय सूर्य मंदिर परिसर का भी मुआयना किया नालंदा : सीमित संसाधनों में चार दिवसीय बड़गांव छठ मेला को यादगार और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. जन सहयोग से आयोजित इस मेले की निगरानी इस बार सीसीटीवी कैमरे से होगी. राज्य के […]
सूर्य मंदिर परिसर का भी मुआयना किया
नालंदा : सीमित संसाधनों में चार दिवसीय बड़गांव छठ मेला को यादगार और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. जन सहयोग से आयोजित इस मेले की निगरानी इस बार सीसीटीवी कैमरे से होगी. राज्य के विभिन्न जिलों से आये छठव्रतियों को प्रशासन द्वारा हर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. मेले की व्यवस्था को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने यह कही. डीएम द्वारा अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्राथमिक विद्यालय बड़गांव में शनिवार को बैठक की. बैठक में उनके द्वारा बेहतर व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये.
वहीं काम में लापरवाही बरतने वालों को हड़काया भी. सूर्य तालाब, उसके घाटों, परिक्रमा पथों और सूर्य मंदिर परिसर, उसके प्रवेश व निकास मार्ग की दो दिनों में साफ सफाई हर हाल में पूरा कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने एसपी सुधीर कुमार पोरिका एवं अन्य अधिकारियों के साथ सूर्य तालाब के घाटों और सूर्य मंदिर परिसर का भी मुआयना किया.
बड़गांव छठ मेला क्षेत्र की सफाई की जिम्मेदारी सिलाव और राजगीर नगर पंचायत को दी गयी है. एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि सूर्य तालाब के गंदे व हरे जल को साफ करने के लिए 160 बोरी चुना तालाब में डाला जायेगा. मेले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 10 जगहों पर बैरियर लगाये जाएंगे. मेला क्षेत्र में प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन में वर्जित रहेगा. मेला क्षेत्र में बिजली और पानी की अबाधित आपूर्ति की जाएगी. मंदिर और सूर्य तालाब के घाटों पर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जनरेटर के इंतजाम किये गये हैं. इसके अलावे पानी के छह टैंकर, दो चलित शौचालय,
यात्री शेड, चेंजिंग रूम की व्यवस्था छठ व्रतियों के लिए की जाएगी. मेला के मौके पर एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर, मोटर बोट आदि की व्यवस्था रहेगी. मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से इस बार होगी. जगह- जगह 13 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इनमें सूर्य तालाब के घाट, सूर्य मंदिर प्रवेश व निकास द्वार, सूर्य मंदिर परिसर, गर्भगृह आदि प्रमुख स्थान है. बैठक में जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार और पंडा कमेटी के सचिव शैलेश कुमार पांडे ने बड़ागांव छठ मेला का उद्घाटन कराने, बड़गांव छठ मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने के लिए डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया. मेला सैरात भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की मांग विनय कुमार ने की. इस पर डीएम ने सिलाव सीओ को अतिक्रमण को मुक्त कराने का आदेश दिया. नगरनौसा. प्रखंड के नवनिर्मित प्रखंड में शनिवार के दिन प्रखंड क्षेत्र में छठ घाटों के सुरक्षा व तैयारी को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ कुमार विमल प्रकाश ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में जनप्रतिनिधियों से जिला कल्याण पदाधिकारी ने प्रखंड प्रशासन के द्वारा किये जा रहे तैयारियों का भी जायजा लिया एवं जनप्रतिनिधियों से घाटों के तैयारी, साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर चर्चा कर जानकारी ली. बैठक में घाटों पर अधिकारी व चौकीदार को भी प्रतिनियुक्त किया गया. उस्मानपुर पुल छठ घाट पर दंडाधिकारी के रूप में शुक्ल पानी शुक्ला कृषि पदाधिकारी नगरनौसा के साथ दो कर्मी, एक गोताखोर व दो चौकीदारों को नियुक्त किया गया हैं. इसी तरह केसौर तालाब पर मो जुबैर आलम कर्मचारी के साथ एक कर्मी एक गोताखोर एक चौकीदार, सूर्य मंदिर केसौर उमेश प्रसाद के साथ एक कर्मी एक गोताखोर एक चौकीदार, अररियावां तालाब लक्ष्मीकांत के साथ दो कर्मी एक गोताखोर दो चौकीदारी, सूर्य मंदिर अकैड़ में चंद्रशेखर आजाद श्रम पदाधिकारी नगरनौसा के साथ दो कर्मी एक गोताखोर दो चौकीदार, सरैया तालाब पर राकेश कुमार सहकारिता पदाधिकारी नगरनौसा के साथ एक कर्मी एक गोताखोर दो चौकीदार, हाजीपुर तालाब पर प्रवीण कुमार के साथ एक कर्मी एक गोताखोर एक चौकीदार, शिवालापर लोहंडा सुनील कुमार पीओ मनरेगा के साथ दो कर्मी एक गोताखोर एक चौकीदार को नियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement