28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगी मां लक्ष्मी की पूजा

आयोजन. धूमधाम से मनी जिले में छोटी दीवाली दीपावली को ले लोगों में उत्साह चरम पर बिहारशरीफ : धन- धान्य का प्रतीक दीपावली का त्योहार को लेकर जिलेवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. दीपावली गुरुवार को मनायी जायेगी. इस धन मां लक्ष्मी व विघ्नहर्ता गणनायक व मोदक प्रिय गणेश की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा […]

आयोजन. धूमधाम से मनी जिले में छोटी दीवाली
दीपावली को ले लोगों में उत्साह चरम पर
बिहारशरीफ : धन- धान्य का प्रतीक दीपावली का त्योहार को लेकर जिलेवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. दीपावली गुरुवार को मनायी जायेगी. इस धन मां लक्ष्मी व विघ्नहर्ता गणनायक व मोदक प्रिय गणेश की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा की जायेगी. दिवाली को लेकर जिलेभर के बाजारों में पटाखों की दुकानों सज गयी है. बुधवार को जिलेभर में छोटी दिवाली धूमधाम से मनायी गयी है. घरों में लोग देवी-देवताओं के समक्ष घी के दीये जलाये. सदियों से परंपरा चली आ रही है उसी के अनुरूप घरों में देवी-देवताओं के समक्ष मिट्टी के दीये जलाये.
घरों की महिलाओं ने संध्या वक्त में कांसे व पीतल की थालियों में मिट्टी के दीये को सजाकर जलाये. देवताओं के पास दीये जलाकर देवताओं से घरों में अखंड सौभाग्य,शांति व समृद्धि की भी लोगों ने कामना की. इतना ही नहीं घरों की गोशालों में भी घी के दीये प्रजवल्लित किये गये.साथ ही निकट के देवी मंदिरों में भी श्रद्धालु महिलाओं ने दीये जलाकर पूजा अर्चना की.शहर के रांची रोड में अवस्थित देवी स्थान मंदिर में संध्या वक्त में पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
खूब हो रही मां लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री
लक्ष्मी पूजा को लेकर मां लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाओं की भी खूब बिक्री हो रही है.दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं की विधिवत रूप से दुकानदारों ,प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा पूजा अर्चना की जाती है.इसी उद्देश्य से लोग इन देवी देवताओं की मूर्तियों की खरीदारी करने में लोग लगे हैं.
शहर में विभिन्न जगहों पर गणेश व मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं की दुकानें भी सजी हैं.साथ ही नारियल फल की बिक्री भी खूब हो रही है.लक्ष्मी पूजा के दौरान कलश पर नारियल फल रखने की परंपरा भी सदियों से चली आ रही है.इस ख्याल से लोग नारियल फल की खरीदारी भी करने में लगे हैं.
मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की लगी भीड़
शहर स्थित मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ लगी हुई है.लक्ष्मी पूजा को लेकर लोग अपने स्तर से विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की खरीदारी कर रहे हैं.पूजा को लेकर खासकर लड्डू की बिक्री अधिक हो रही है.क्योंकि प्रसाद के रूप में इस मिठाई का ही प्रयोग ज्यादा होती है.मिठाई के साथ-साथ विभिन्न तरह के मौसमी फलों की भी खरीदारी की जा रही है.जैसे केला,सेब,नारंगी,नारियल ,बिदाना आदि फल शामिल हैं.बच्चों ने जमकर पटाखों की खरीदारी की.दीपावली को लेकर पटाखों की खूब बिक्री हो रही है. चारों तरफ पटाखों की आवाज गूंज रही है.वातावरण पूरी तरह दिवाली मय हो गयी है.कपड़ों की दुकानों में नये वस्त्रों की खरीदारी करने में भी ग्राहक लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें