12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की 43 पंचायतें हुईं खुले में शौचमुक्त

अनुदान के रूप में 47 करोड़ खर्च जियो टैगिंग के लिए 20 को प्रशिक्षण बिहारशरीफ. निर्मल नालंदा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में शौचालय निर्माण का कार्यक्रम काफी तेज गति से चल रहा है. एक लाख 90 हजार शौचालय बनाये जाने का लक्ष्य है. इसमें से 70 हजार शौचालय बनाये जा चुके हैं. 43 पंचायत खुले […]

अनुदान के रूप में 47 करोड़ खर्च
जियो टैगिंग के लिए 20 को प्रशिक्षण
बिहारशरीफ. निर्मल नालंदा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में शौचालय निर्माण का कार्यक्रम काफी तेज गति से चल रहा है. एक लाख 90 हजार शौचालय बनाये जाने का लक्ष्य है. इसमें से 70 हजार शौचालय बनाये जा चुके हैं. 43 पंचायत खुले में शौचमुक्त घोषित हो चुके हैं.खुले में शौच से मुक्त घोषित हुए वार्डों की संख्या 776 के रूप में 47 करोड़ की राशि पूरे जिले में शौचालय निर्माण के लिए अनुदान के रूप में दी जा चुकी है.
इसी को और गति देने के लिये बुधवार को चंडी एवं करायपरशुराय प्रखंड के सात निश्चय की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन द्वारा हरदेव भवन में की गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि नल जल से संबंधित योजनाओं में और तेजी लाएं. नाली गली से संबंधित योजनाओं को भी तीव्र गति से क्रियान्वित करें. अब बालू की कोई समस्या नहीं है. चंडी के बेलछी व बधौना पंचायत को जल्दी खुले में शौचमुक्त घोषित करने को कहा गया. पंचायतो को खुले में शौच मुक्त घोषित करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि सभी घरों में शौचालय बन गये हैं तथा उनका उपयोग हो रहा है.
अब तक बनाये गये शौचालय का जियो टैगिंग भी कराने को कहा गया. जियो टैगिंग से संबंधित प्रशिक्षण इसी माह के तारीख 20 को हरदेव भवन में होगी. खुले में शौच मुक्त अभियान के प्रति व्यापक जन जागरूकता फैलाने तथा बेहतर माहौल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यवाही तेज करें दूरदराज के इलाकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाये.
जिन प्रखंडों में स्वच्छता ग्राही को बहाल नहीं किया गया है वहां 5 नवंबर तक स्वच्छता ग्राही को कि बहाली पूरी कर लेने को कहा गया. इस मौके पर आरडीए निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ ,वरीय उपसमाहर्ता बृजेश कुमार, डीपीआरओ लालबाबू, बीडीओ करायपरशुराय प्रेमराज व अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें