19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेजवाली शादियों में शामिल न हों : नीतीश

पावापुरी महोत्सव. धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा की सीएम ने दी लोगों को बधाई बिहारशरीफ : पावापुरी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों लछुआड़ में पर्वत के ऊपर स्थित भगवान महावीर की मूर्ति पिछले दिनों चोरी की घटना का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इससे इतनी बवाल मचा कि हमलोग […]

पावापुरी महोत्सव. धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा की सीएम ने दी लोगों को बधाई
बिहारशरीफ : पावापुरी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों लछुआड़ में पर्वत के ऊपर स्थित भगवान महावीर की मूर्ति पिछले दिनों चोरी की घटना का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इससे इतनी बवाल मचा कि हमलोग परेशान हो गये. हमने डीजीपी को आदेश दिया कि चोर मूर्ति चुराकर इतनी जल्दी बाहर नहीं गया होगा. आप इलाके की घेराबंदी कीजिए.
चोर मूर्ति कहां ले जायेगा. पुलिस की मेहनत से मूर्ति बरामद हो गयी. इससे जैन समाज के लोग इतने प्रसन्न हुए कह उनलोगों ने हमारा अभिनंदन करने का निश्चय कर लिया. हम लछुआड़ गये, जहां कोई नहीं जाता है. वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देख व्यवस्था को और सख्त बनाने का आदेश दिया. जैन समाज के लोग पावापुरी और लछुआड़ अवश्य जाते हैं.
सीएम ने कहा कि पावापुरी में पहले भी निर्वाण महोत्सव का आयोजन होता था और उसमें हम शरीक होते रहे हैं. उन्होंने बिहार में हो रहे बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि अब हमें बिहार की बाल विवाह व दहेज से मुक्ति दिलाना है.
सीएम ने कहा कि आज की शादियों में 39 प्रतिशत शादियां बाल विवाह होते हैं. बाल विवाह के कारण महिलाओं को होने वाली तरह-तरह की बीमारियां का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसके कारण लोग बौने हो रहे हैं. गर्भधारण के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो रही है. पहले संपन्न लोगों में दहेज का प्रचलन था, मगर आज गरीब-गुरबों में भी यह प्रचलन तेज हो गया है.
उन्होंने कहा कि महिला अपराध में बिहार का स्थान 26वां है. दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या मामले बढ़ रहे हैं. हमलोगों को अपने समाज में अब बदलाव लाना है. सीएम ने कहा कि पावापुरी महोत्सव के अवसर पर हम सभी यह संकल्प ले कि बाल विवाह व दहेज का विरोध करेंगे. ऐसा करने पर दहेज प्रथा कुछ दिनों में ही समाप्त हो जायेगा.
यदि हम संकल्प लें कि दहेज वाली शादियों में शामिल नहीं होंगे तो यह अपने आप खत्म हो जायेगा. उन्होंने लोगों को इस अवसर पर हाथ उठाकर संकल्प दिलाया. सीएम ने लोगों को धनतेरस, दीपावली व छठ पूजा की शुभकामना दी और जैन समाज के लोगों से पावापुरी महोत्सव को और भव्य बनाने के बारे में विचार करने को कहा.
डीएम ने अतिथियों का किया स्वागत
पावापुरी महोत्सव में अतिथियों का स्वागत डीएम त्याग राजन एसएम ने किया. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में प्रदर्शनी लगायी गयी है. इस प्रदर्शनी में नालंदा विश्वविद्यालय, भगवान महावीर से संबंधित व अन्य विभागों के विकास के स्टॉल लगाये गये. मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रदेश जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार तांती, जदयू के वरीय नेता अनिल महाराज आदि जदयू नेताओं ने माला पहनाकर सीएम का स्वागत किया. सीएम ने महोत्सव में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
धनतेरस में पावापुरी आना सौभाग्य की बात
कला-संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि नालंदा जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है. यहां अंतरराष्ट्रीय नालंदा विवि भी है और पावापुरी का जल मंदिर भी है. धनतेरस पर यहां उपस्थित होना सौभाग्य की बात है. उन्होंने सूबे में किये जा रहे सामाजिक चेतना के जो कार्य किये जा रहे, वह सराहनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें