19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम रहने से गयी प्रसूति की जान

सरमेरा (नालंदा) : बरबीघा-सरमेरा एनएच 82 पर विगत कई दिनों से लगातार हो रहे जाम के कारण सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रसव कराने आयी एक महिला की मौत हो गयी. प्राप्त खबर के मुताबिक थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के विजेंद्र भारती की 24 वर्षीया पत्नी वीणा भारती मंगलवार की सुबह प्रसव […]

सरमेरा (नालंदा) : बरबीघा-सरमेरा एनएच 82 पर विगत कई दिनों से लगातार हो रहे जाम के कारण सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रसव कराने आयी एक महिला की मौत हो गयी. प्राप्त खबर के मुताबिक थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के विजेंद्र भारती की 24 वर्षीया पत्नी वीणा भारती मंगलवार की सुबह प्रसव कराने सरमेरा पीएचसी आयी थी.

इस संबंध में ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉ रतन प्रसाद ने बताया कि सुबह में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, परंतु अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसे एंबुलेंस से सरमेरा-बरबीघा पथ पर लगे महाजाम के कारण दूसरे मार्ग से बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, परंतु अधिक दूरी तय करने के कारण महिला ने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया, जबकि बच्चा ठीक है. प्रतिदिन उक्त पथ पर जाम लगे रहने के कारण इस तरह की घटनाएं आम बात हो चली है.

फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस तरह की घटनाओं के कारण आमजनों में भारी आक्रोश है. सरमेरा के ग्रामीण दीपक कुमार, चिक्कु सिंह, बलराम प्रसाद चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों ने इस पर नियंत्रण के लिए पहल करने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें