बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत धनुकी गांव के समीपसोमवार को 11,000 वोल्ट के विद्युत तार के अचानक टूट कर गिरने से उसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर निशित प्रिया ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में अनिल रावत (40) एवं उनके भाई अनुज रावत (35), विलास दास (50) और सरवन दास (45) शामिल हैं.
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि ये लोग उस समय उक्त बिजली के तार की चपेट में आ गये जब वे अपने-अपने खेत में पटवन का काम कर रहे थे. निशित प्रिया ने बताया कि उक्त बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस जाने उन्हें इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर उन्होंने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिजली के उक्त तार के अचानक टूटने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.