Advertisement
इंदिरा आवास योजना में धांधली का आरोप
हरनौत (नालंदा) : रविवार को स्थानीय प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने बसनियावां पंचायत के गोखुलपुर गांव के रविदास टोला एवं मुसहरी टोला में इंदिरा आवास योजना से निर्मित भवनों का निरीक्षण किया. इसमें इंदिरा आवास सहायक एवं मुखिया के बिचौलियों द्वारा काफी धांधली की गयी है. जिस कारण लाभुक द्वारा आधा-अधूरा आवास बनाया गया. लाभुक […]
हरनौत (नालंदा) : रविवार को स्थानीय प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने बसनियावां पंचायत के गोखुलपुर गांव के रविदास टोला एवं मुसहरी टोला में इंदिरा आवास योजना से निर्मित भवनों का निरीक्षण किया.
इसमें इंदिरा आवास सहायक एवं मुखिया के बिचौलियों द्वारा काफी धांधली की गयी है. जिस कारण लाभुक द्वारा आधा-अधूरा आवास बनाया गया. लाभुक सकुना देवी ने बताया कि पंचायत की मुखिया के चमचे, इंदिरा आवास सहायक एवं गांव के ही बजरंगी सिंह द्वारा 25 हजार ले लिया गया. बैंक में 25 हजार का कागज पर हस्ताक्षर व टीपा हुआ. पैसा निकालने के दौरान बजरंगी सिंह ने कहा कि तुम लोग भूखा प्यास कितना रहोगे. घर आकर आधा रुपये रखकर दे दिया.
इसकी शिकायत पति द्वारा किये जाने पर उसने धमकी देते हुए कहा कि तोहनी बड़ी तेज हो गैलुह. अब नघर बनतो, न गली बनतो, पेंशन, नली सब बंद हो जायेतो. यहां तक कि उनके द्वारा लाभुकों का पासबुक भी रख लिया गया. वहीं चंपा देवी ने अब अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि आधा पैसा मिलने के बाद सिर्फ मकान का दावा देने का काम किया. बाकी काम अभी बाकी है. अब कर्ज ले कर ही घर बनायेंगे. यह मामला सिर्फ इसी पंचायत का नहीं है
बल्कि कमोबेश पूरे प्रखंड के हर पंचायत में बिचौलिया का तानाशाही जारी है. प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने बताया कि शनिवार की शाम ग्रामीणों से शिकायत मिली थी. इसके आलोक में निरीक्षण किया गया. जिसमें शिकायत सत्य पायी गयी. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से शिकायत के अनुसार पूर्व बीडीओ, पर्यवेक्षण एवं सहायक के द्वारा इंदिरा आवास मामले में अनियमितता की गयी है. जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि भविष्य में अन्य किसी योजना में इस तरह की गड़बड़ी न हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement