Advertisement
जिले में त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
पूजा पंडालों में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे बिहारशरीफ. सख्त सुरक्षा के चक्र में शहर को बांधा जायेगा. इस तरह की तैयारी त्योहारों को देखते हुए किया जा रहा है. नालंदा पुलिस ने इससे संबंधित एक ठोस तैयारी शुरू कर दी है. चालू माह के अंत में दशहरा व मुहर्रम है. जिले में दशहरे की तैयारी […]
पूजा पंडालों में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
बिहारशरीफ. सख्त सुरक्षा के चक्र में शहर को बांधा जायेगा. इस तरह की तैयारी त्योहारों को देखते हुए किया जा रहा है. नालंदा पुलिस ने इससे संबंधित एक ठोस तैयारी शुरू कर दी है. चालू माह के अंत में दशहरा व मुहर्रम है. जिले में दशहरे की तैयारी शुरू हो गयी है. चिह्नित स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण शुरू है. सुरक्षा के मद्देनजर शहर के कई पूजा पंडालों में इस बार सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. शहरी क्षेत्र के सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों को रेखांकित किया जा रहा है.
शहर के उन स्थानों की सूची भी पुलिस तैयार कर रही है, जहां पूर्व के वर्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी. प्रारंभिक तैयारी के तौर पर जिले के सभी थानाध्यक्षों को पुलिस मुख्यालय की ओर से शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया है.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि इसके लिए जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष स्तर के पदाधिकारियों को विशेष टॉस्क मुहैया कराया गया है. टॉस्क के तौर पर उन स्थलों को चिह्नित करना जहां दशहरा को लेकर पूजा-पंडालों का निर्माण किया जाना है. थाना क्षेत्र के दागियों की सूची तैयार करनी है. क्षेत्र के वैसे लोगों की पहचान करनी है, जो शराब के धंधे में लिप्त रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों नालंदा पुलिस द्वारा शराब के कुछ धंधेबाजों के नामों की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement