22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं से लाभान्वित होंगे स्वर्णकार: श्रवण

आयोजन. सरकार की ओर से चलायी जा रहीं कई योजनाएं बिहारशरीफ : बिहार क्लब में शुक्रवार को अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया. इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि खुशी की बात है कि […]

आयोजन. सरकार की ओर से चलायी जा रहीं कई योजनाएं

बिहारशरीफ : बिहार क्लब में शुक्रवार को अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया. इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि खुशी की बात है कि नालंदा जिला स्वर्णकार बंधु हस्तशिल्पी कारीगरों को आर्टिवन पहचान पत्र भारत सरकार के द्वारा प्रदान किया गया है. इससे ये लोग हस्तशिल्प की श्रेणी में आ गये हैं और अब इन्हें हस्तशिल्पी के रूप में सरकार की योजनाओं,
बैंक व बीमा विभाग की योजनाओं का पूरा लाभ प्राप्त होगा. इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने संत शिरोमणि श्री नरहरि जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किये.इस मौके पर परिषद के केंद्रीय मंत्री त्रिलोकी प्रसाद वर्मा के द्वारा आर्टिवन पहचान पत्र के महत्व, उपयोग व लाभ के बारे में जानकारी लोगों को दी गयी. इस अवसर पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शत्रुध्न प्रसाद सिन्हा ने कहा कि स्वर्णकार हस्तशिल्पी को उद्योग आधार नंबर भी प्रदान किया जायेगा. विभिन्न रोजगार परक योजनाओं में भागीदारी भी दी जायेगी.
कार्यक्रम में एलडीएम आरके बहेरा ने स्वर्णकार हस्तशिल्पी को रोजगार परक योजनाओं में सहयोग करने की बात कही. इसी तरह जीवन बीमा निगम के पदाधिकारियों ने बीमा योजनाओं में सहयोग प्रदान करने की बातें कही. इसी तरह एलडीसी आरके शरण आर्टिजन कार्डधारक स्वर्णकार हस्तशिल्पियों को भारत सरकार द्वारा उनके हित में चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी. कार्यक्रम के संचालन अधिवक्ता अजेय कुमार वर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रवींद्र कुमार वर्मा ने किया. इस अवसर पर गोपाल प्रसाद, सुधीर कुमार वर्मा, बिक्की कुमार वर्मा, मुन्ना कुमार वर्मा, संतोष कुमार वर्मा,रामानंद कुमार समेत सैकड़ों स्वर्णकार बंधु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें