28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच पंचायत सचिवों व तीन मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज

बिहारशरीफ : जिले के बेन प्रखंड में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े में कई मुखियों व पंचायत सचिव कानून के घेरे में आ गये हैं. वर्ष 2006 से अब तक के शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े के मामले में बेन प्रखंड कै मैजरा पंचायत के तीन मुखिया सहित पांच पंचायत सचिवों के […]

बिहारशरीफ : जिले के बेन प्रखंड में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े में कई मुखियों व पंचायत सचिव कानून के घेरे में आ गये हैं. वर्ष 2006 से अब तक के शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े के मामले में बेन प्रखंड कै मैजरा पंचायत के तीन मुखिया सहित पांच पंचायत सचिवों के खिलाफ बेन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम के निर्देश पर बेन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2006 से अब तक रहे सभी मुखिया तथा पंचायत सचिवों पर शिक्षक बहाली में गड़बड़ी किये जाने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था. फलस्वरूप इसी आलोक में इन मुखियों व पंचायत सचिवों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

प्राथमिक दर्ज होने के बाद से ही आरोपित मुखिया व पंचायत सचिव फरार हो गये हैं. यह मामला तब उजागर हुआ जब शिक्षक अभ्यर्थी प्रेमलता कुमारी ने पटना उच्च न्यायालय में बहाली में गड़बड़ी किये जाने के खिलाफ रिट याचिका दायर की थी. जिसके आलोक में पटना उच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से जिला शिक्षा कार्यालय नालंदा के डीपीओ स्थापना को पंचायत सचिवों को निलंबित करने का आदेश देते हुए इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इस फर्जीवाड़े में शिक्षक बहाली में ऐसे कई शिक्षक हैं, जिनका प्रमाणपत्र पूरी तरह से फर्जी बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें