12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 700 मरीजों का किया गया इलाज

भगवानपुर : प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका मध्य विद्यालय पासोपुर में बेगूसराय खगेंद्र वैभव अस्पताल सह अमृत जीवन मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल के सौजन्य से एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला परिषद पंकज पासवान व समाजसेवी सुजीत कुमार ने फीता काट कर किया. इस अवसर […]

भगवानपुर : प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका मध्य विद्यालय पासोपुर में बेगूसराय खगेंद्र वैभव अस्पताल सह अमृत जीवन मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल के सौजन्य से एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला परिषद पंकज पासवान व समाजसेवी सुजीत कुमार ने फीता काट कर किया.

इस अवसर पर उन्होंने इस आयोजन के लिए डॉ रोशन कुमार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस शिविर के जरिये उन्होंने वैसे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया है जो अभाव के कारण स्वास्थ्य लाभ नहीं ले पाते थे. इस मौके पर डॉ रोशन कहा कि मुझे खुशी मिलती है जब जरूरतमंद मरीजों को हमारे इन शिविरों के जरिये इलाज किया जाता है.हमारा लक्ष्य है

कि जांच शिविर ऐसे ही सूदूर इलाके में जाकर जरूरतमंद मरीजों को लाभ पहुंचाना. शिविर में डॉ विश्वजीत कुमार , डॉ महमूद आलम , डॉ अजय कुमार , डॉ जितेंद्र कुमार ने लगभग 700 से ज्यादा मरीजों की मुफ्त जांच कर दवा वितरण किया. शिविर में प्रमोद कुमार सिंह की नेतृत्व में सहयोगी कार्यकर्ता के रूप में साकेत कुमार, श्रवण कुमार, बंटी कुमार, सिंटू कुमार, सुजय कुमार, रामदुलार, और आनंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें