30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन थानेदारों की भूमिका संदिग्ध

नपेंगे. अवैध बालू खनन में एसपी का सनसनीखेज खुलासा, होगी कार्रवाई बिहारशरीफ : जिले के तीन ऐसे थानेदारों को चिह्नित किया गया है,जिनका बालू की अवैध कमाई पर कब्जा है. जिले में बालू उठाव को लेकर निबंधित महिंद्रा इनक्लेव कंपनी के मुंशी व दूसरे कर्मियों के सहयोग से थानेदार प्रत्येक दिन बड़ी उगाही कर रहे […]

नपेंगे. अवैध बालू खनन में एसपी का सनसनीखेज खुलासा, होगी कार्रवाई

बिहारशरीफ : जिले के तीन ऐसे थानेदारों को चिह्नित किया गया है,जिनका बालू की अवैध कमाई पर कब्जा है. जिले में बालू उठाव को लेकर निबंधित महिंद्रा इनक्लेव कंपनी के मुंशी व दूसरे कर्मियों के सहयोग से थानेदार प्रत्येक दिन बड़ी उगाही कर रहे हैं.
इस तरह का सनसनीखेज खुलासा कोई और नहीं स्वयं नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बुधवार को किया है. निकट भविष्य में तीनों थानेदारों पर बड़ी कार्रवाई की बात एसपी द्वारा कही गयी है. एसपी ने बताया कि नालंदा जिले के तीनों अनुमंडलों के तीन ऐसे थानेदार हैं,जो काफी दिनों से बालू घाटों पर अपना खुद का अधिपत्य जमा कर मोटी कमाई करने में लगे हैं. संबंधित थानेदारों की सभी तरह की गतिविधियों की ठोस जानकारी के बाद एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि बहुत जल्द उक्त तीनों पर पुलिस मुख्यालय अपना रूख स्पष्ट करने वाला है. फिलहाल तीनों के संबंध में बड़े ही गोपनीय तरीके से कई तरह के दूसरे ठोस साक्ष्य जमा किये जा रहे हैं.
ऐसे कर रहे हैं बालू से अवैध कमाई: नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संबंधित थानेदार बालू घाटों से कंपनी के कर्मियों से मिल कर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बालू का भंडारण कराते हैं. बालू के भंडारण के लिए वर्दी का रौब दिखा कर किसी की निजी जमीन का प्रयोग करते हैं. बालू के बड़े माफियाओं के संपर्क का फायदा उठाकर बालू को बेच दिया जाता है.इस कमाई का कुछ भाग संबंधित कंपनी के मुंशी के पॉकेट में जाता है, जबकि एक बड़ा भाग संबंधित थानेदार खुद रख लेते हैं. सह सिलसिला करीब एक वर्ष से होता आ रहा है. हाल के दिनों में पुलिस मुख्यालय द्वारा कराये गये एक स्टिंग ऑपरेशन में उक्त तथ्यों का खुलासा किया गया है. एसपी ने बताया कि पूर्व में बालू घाटों पर घटी आपराधिक घटनाओं की जांच नये सिरे से करायी जायेगी. जिले के 29 से वैध बालू घाटों से होने वाले उठाव के तौर-तरीकों का गहन अध्ययन किया जा रहा है. यहां बता दें कि दो सप्ताह पूर्व एसपी द्वारा गिरियक इंस्पेक्टर के मुंशी ललन यादव को बालू से अवैध कमाई के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी तरह तीन माह पूर्व हिलसा के दो सिपाही बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
नामों का खुलासा नहीं
जांच प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो इसलिए तीनों थानेदारों के नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय तीनों पर पैनी नजर रख रही है.आरोपित थानेदारों के संबंध में पल-पल की जानकारी पुलिस मुख्यालय को प्राप्त हो रही है. रात के वक्त क्षेत्रों में बालू की लोडिंग करा कर उसे बालू माफियाओं को बेच रहे हैं.
सुधीर कुमार पोरिका,एसपी,नालंदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें