14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक कल्याण कोष में सर्वाधिक योगदान देकर नालंदा बना अव्वल

बिहारशरीफ : नालंदा जिला के शिक्षा विभाग को शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय सम्मान प्राप्त हुआ है. जिला पदाधिकारी डॉ विमल ठाकुर विभाग तथा जिले की ओर से यह सम्मान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के हाथों ग्रहण किया. जिले के शिक्षा विभाग को यह सम्मान वर्ष 2016 में शिक्षक कल्याण […]

बिहारशरीफ : नालंदा जिला के शिक्षा विभाग को शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय सम्मान प्राप्त हुआ है. जिला पदाधिकारी डॉ विमल ठाकुर विभाग तथा जिले की ओर से यह सम्मान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के हाथों ग्रहण किया. जिले के शिक्षा विभाग को यह सम्मान वर्ष 2016 में शिक्षक कल्याण कोष में सर्वाधिक योगदान के लिए दिया गया है. शिक्षक दिवस के मौके पर डीईओ डॉ ठाकुर को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित राजकीय समारोह में प्रशस्तिपत्र तथा शील्ड प्रदान किया गया है.

जिले को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिलेभर के शिक्षकों व शिक्षा प्रेमियों में भारी खुशी है. इधर बुधवार को स्थानीय आदर्श प्लस टू विद्यालय खंदकपर, बिहारशरीफ में प्राचार्य मो कुद्दुस अंसारी के नेतृत्व में समारोह का आयोजन कर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ठाकुर को सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं. उनके कठिन परिश्रम से ही हमारे बच्चे योग्य नागरिक के साथ-साथ डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी तथा राजनेता आदि बनकर राष्ट्र की सेवा करते हैं.

विद्यालय के प्राचार्य मो अंसारी ने कहा कि गुरू का स्थान सर्वोपरी है. समारोह के अंत में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के बीच 500 पौधों का वितरण भी किया गया. समारोह में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना शंकर प्रिय, विद्यालय के क्लब प्रभारी अश्वनी चंद्र, शिक्षक श्याम सुंदर प्रसाद ,रजिया निसार, शिवकुमार झा, प्रीतम कुमार, दीपक कुमार, नवीन कुमार सहित जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सचिव तथा विद्यालय के कई पूर्व प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें