11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंधन घोटाले पर नगर निगम सख्त, की जा रही निगरानी

बिहारशरीफ : जनसेवा के लिए नगर निगम द्वारा दो दर्जन से अधिक वाहनों का परिचालन होता है. इन वाहनों से शहर की गंदगी ढोने से लेकर नालियों की सफाई कार्य होता है. इन वाहनों के परिचालन में व्यय होने वाले ईंधन में भारी गड़बड़ी किये जाने की चर्चा है. इस तरह की गंभीर मामले को […]

बिहारशरीफ : जनसेवा के लिए नगर निगम द्वारा दो दर्जन से अधिक वाहनों का परिचालन होता है. इन वाहनों से शहर की गंदगी ढोने से लेकर नालियों की सफाई कार्य होता है. इन वाहनों के परिचालन में व्यय होने वाले ईंधन में भारी गड़बड़ी किये जाने की चर्चा है. इस तरह की गंभीर मामले को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है.

मेयर प्रतिनिधि के द्वारा इस मामले की निगरानी की जा रही है. प्रतिदिन वाहनों की रीडिंग नोट किये जाने से लेकर कितने लीटर तेल की भराई वाहनों में होती है यह भी नोट किया जा रहा है. पेट्रोल पंप के वाहन प्रतिदिन वाहनों में तेल भरने के लिये नगर निगम कैंपर्स में आता है. इस दौरान सभी कार्यो की निगरानी की जाती है. गत बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार सह मेयर प्रतिनिधि ने आवाज उठायी थी कि वाहनों के ईंधन खपत में भारी घोटाला है. इसी को लेकर जांच किये जाने की सहमति बनी थी.

इसके बाद सतत निगरानी में वाहनों पर नजर रखी जा रही है. मेयर प्रतिनिधि स्वयं प्रतिदिन इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहें है. वे बताते है एक माह तक निगरानी किये जाने के बाद इसका खुलासा होगा कि कितने का घोटाला है. तेल का व्यय दिखाकर नगर निगम राजस्व को चूना लगाया जा रहा है.

वाहनों में है लगा जीपीएस : वाहनों पर निगरानी रखने के लिये नगर निगम के द्वारा जीपीएस सिस्टम भी लगा है. इसके बाद भी तेल की चोरी होना गंभीर मामला है. जीपीएस लगाये जाने का उद्देश्य यह था कि वाहनों में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा सके. वाहनों का दुरुपयोग लोग नहीं कर सकें. लेकिन नगर निगम की होशियारी काम नहीं आया. जीपीएस लगाने में नगर निगम के द्वारा लाखों रुपये व्यय भी किये गये है. जीपीएस यानी ग्लोबल पोजीशन सिस्टम से हर दिन कितनी किलोमीटर की दूरी वाहनों ने तय किया. किस-किस एरिया में वाहन का परिचालन किया गया. या फिर वाहन के खड़ा होने के बाद भी इंजन को चालू रखने जैसी गड़‍बड़ी को सहजता से पकड़ा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें