बिहारशरीफ : जनसेवा के लिए नगर निगम द्वारा दो दर्जन से अधिक वाहनों का परिचालन होता है. इन वाहनों से शहर की गंदगी ढोने से लेकर नालियों की सफाई कार्य होता है. इन वाहनों के परिचालन में व्यय होने वाले ईंधन में भारी गड़बड़ी किये जाने की चर्चा है. इस तरह की गंभीर मामले को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है.
मेयर प्रतिनिधि के द्वारा इस मामले की निगरानी की जा रही है. प्रतिदिन वाहनों की रीडिंग नोट किये जाने से लेकर कितने लीटर तेल की भराई वाहनों में होती है यह भी नोट किया जा रहा है. पेट्रोल पंप के वाहन प्रतिदिन वाहनों में तेल भरने के लिये नगर निगम कैंपर्स में आता है. इस दौरान सभी कार्यो की निगरानी की जाती है. गत बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार सह मेयर प्रतिनिधि ने आवाज उठायी थी कि वाहनों के ईंधन खपत में भारी घोटाला है. इसी को लेकर जांच किये जाने की सहमति बनी थी.
इसके बाद सतत निगरानी में वाहनों पर नजर रखी जा रही है. मेयर प्रतिनिधि स्वयं प्रतिदिन इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहें है. वे बताते है एक माह तक निगरानी किये जाने के बाद इसका खुलासा होगा कि कितने का घोटाला है. तेल का व्यय दिखाकर नगर निगम राजस्व को चूना लगाया जा रहा है.