बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.पुलिस ने वैसे बाइकर्स गैंग को डिटेक्ट किया है,जो भाड़े पर अवैध बालू से लदे ट्रैक्टरों को स्कॉट कर उसे गंतव्य तक पहुंचाया करता था. पुलिस ने इस मामले में तीन बड़े बालू माफियाओं को अपने स्पाई की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है.पुलिस को यह सफलता अस्थावां थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव स्थित जनता भट्ठा के पास से रविवार की देर रात्रि मिली.मौके से बाइकर्स गैंग के तीन बाइकों को भी जब्त कर लिया गया.
पुलिस को काफी दिनों से यह गुप्त् सूचना मिल रही थी कि अस्थावां थाना क्षेत्र में भाड़े के बाइकर्स गैंग पुलिस के प्राइम लोकेशन को डिटेक्ट कर बालू से लदे अवैध ट्रैक्टरों को स्कॉट कर उसे गंतव्य तक पहुंचाया करते थे.पुलिस भी इस मामले में ताक में लगी थी.क्षेत्र में कई अपने स्पाई को लगा रखा था.रविवार की देर रात स्पाई ने अस्थावां थाना पुलिस को खबर दिया कि थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव स्थित जनता भट्ठा में छुपा कर रखे गये बालुओं से भरे चार ट्रैक्टरों को बाइकर्स गैंग की मदद से उसे सही स्थान पर पहुंचाये जाने की योजना है.
बाइकर्स गैंग फिल्मी स्टाइल में थाना क्षेत्र के उन स्थानों की रेकी कर रहे थे,जहां आम तौर पर पुलिस की पहरेदारी रहती है.योजना की जानकारी के बाद तत्काल अस्थावां थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय अपने स्तर से एक टीम का गठन कर सबसे पहले उन स्थानों से पुलिस की गश्ती पार्टी को हट जाने की बात कह दी.पुलिस को हटता देख बाइकर्स गैंग ने बालू माफियाओं को पुलिस के प्राइम लोकेशन की जानकारी देते हुए बालू से भरे चारों ट्रैक्टरों को सड़क पर आने के संकेत दे डाले.इसी बीच अस्थावां एसएचओ दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर बालू से लदे चारों ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए तीन बालू माफियाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों से बाइकर्स गैंग की तीन बाइकें भी जब्त कर ली.पुलिस को आता देख पांच बाइकर्स में से तीन बाइक को छोड़ कर फरार हो गये,जबकि दो बाइक के साथ मौके से फरार हो गये.गिरफ्तार बालू माफियाओं की पहचान शेखपुर जिले के बिहटा गांव निवासी रंजीत चौधरी,दिलीप कुमार व बिट्टु उर्फ जितेंद्र कुमार के तौर पर की गयी है.अस्थावां थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बालू माफियाओं से बालू से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है.बालू के लिए स्कॉट का काम करने वाले बाइकर्स गैंग की पहचान व उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस निरंतर छापेमारी करने में जुटी है.