12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए की सरकार बनने से लालू बेचैन

बिहारशरीफ : लोजपा सांसद व दल के संसदीय बोर्ड के अघ्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन टूटने व एनडीए की सरकार सूबे में बनने से लालू प्रसाद के पेट में दर्द हो रहा है. एनडीए गठबंधन की सरकार बनने से उनकी बेचैनी बढ़ गयी है. यही कारण है कि अनाप-शनाप बयानबाजी कर एनडीए में […]

बिहारशरीफ : लोजपा सांसद व दल के संसदीय बोर्ड के अघ्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन टूटने व एनडीए की सरकार सूबे में बनने से लालू प्रसाद के पेट में दर्द हो रहा है. एनडीए गठबंधन की सरकार बनने से उनकी बेचैनी बढ़ गयी है. यही कारण है कि अनाप-शनाप बयानबाजी कर एनडीए में दरार पैदा करना चाह रहे हैं. वे चाहते हैं एनडीए के घटक दल आपस में लड़ जाये. सोमवार को यह बातें उन्होंने स्थानीय टाउन हॉल में लोजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं.

कार्यकर्ताओं को इससे बचने की सलाह दी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चारा से लेकर लारा घोटाला तक लालू परिवार लिप्त है. घोटालों से बचने के लिये तरह-तरह के उपाय में जुटे हैं. पासवान ने सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि सृजन घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश देकर मिसाल कायम किये हैं. इससे साबित हो गया है सीएम जीरो टॉलरेंस से समझौता नहीं कर सकते हैं. लालू जी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सीबीआई जांच करने की मांग कर रहे थे जब सीबीआई जांच हो रही है

तो दूसरा अलाप कर राप रहे हैं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और सूबे में एक सरकार बनने सूबे का और तेजी से विकास होगा. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप पार्टी की रीढ़ है. संगठन का विस्तार करें. गांवों में जाकर केंद्र व सूबे की सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दें. योजनाओं का लाभ दिलाये जाने में भागीदारी निभाये.

सरकार में शामिल होने के बाद दायित्व बढ़ गयी है. कहने को तो कार्यकर्ता सम्मेलन था, लेकिन असल में यह 2019 की लोक सभा की तैयारी को लेकर कार्यक्रम था. कार्यकर्ता में जोश भरने से संगठन विस्तार नसीहत दी गयी. और तो और जो जिले के जो नेता कार्यक्रम में शामिल थे सभी टिकट की आस में शक्ति प्रदर्शित करने में लगे थे.
कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी कि मीडिया की कुर्सी पर भी लोग काबिज थे. इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील पांडेय, लोजपा जिलाध्यक्ष राजू पासवान, नगर अध्यक्ष छोटेलाल यादव, जिला प्रवक्ता रामकेश्वर प्रसाद पप्पू,डां सुमन कुमार सिंह, जिप सदस्य गौरी देवी, अरुण बिंद समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें