बिहारशरीफ : लोजपा सांसद व दल के संसदीय बोर्ड के अघ्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन टूटने व एनडीए की सरकार सूबे में बनने से लालू प्रसाद के पेट में दर्द हो रहा है. एनडीए गठबंधन की सरकार बनने से उनकी बेचैनी बढ़ गयी है. यही कारण है कि अनाप-शनाप बयानबाजी कर एनडीए में दरार पैदा करना चाह रहे हैं. वे चाहते हैं एनडीए के घटक दल आपस में लड़ जाये. सोमवार को यह बातें उन्होंने स्थानीय टाउन हॉल में लोजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं.
कार्यकर्ताओं को इससे बचने की सलाह दी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चारा से लेकर लारा घोटाला तक लालू परिवार लिप्त है. घोटालों से बचने के लिये तरह-तरह के उपाय में जुटे हैं. पासवान ने सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि सृजन घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश देकर मिसाल कायम किये हैं. इससे साबित हो गया है सीएम जीरो टॉलरेंस से समझौता नहीं कर सकते हैं. लालू जी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सीबीआई जांच करने की मांग कर रहे थे जब सीबीआई जांच हो रही है
तो दूसरा अलाप कर राप रहे हैं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और सूबे में एक सरकार बनने सूबे का और तेजी से विकास होगा. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप पार्टी की रीढ़ है. संगठन का विस्तार करें. गांवों में जाकर केंद्र व सूबे की सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दें. योजनाओं का लाभ दिलाये जाने में भागीदारी निभाये.