राजगीर : राजगीर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों के गिरफ्तारी के साथ ही चार मोटरसाइकिल बरामद की है. सोमवार को राजगीर थाना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजगीर के जरादेवी मंदिर के पास कुछ लोग चोरी की बाइक की खरीद बिक्री के लिए जमा हुए हैं.
Advertisement
बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य धराये
राजगीर : राजगीर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों के गिरफ्तारी के साथ ही चार मोटरसाइकिल बरामद की है. सोमवार को राजगीर थाना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजगीर के जरादेवी मंदिर के […]
जिस पर राजगीर थाना को निर्देश देते हुए राजगीर थानाध्यक्ष उदय शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गयी. पुलिस को देखते हुए खरीद बिक्री में संलिप्त दो चोर भागने लगे. इस क्रम में कादीरगंज थाना क्षेत्र के ओहारी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र कुंदन कुमार और मिर्जापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी देवी यादव के पुत्र अवधेश कुमार को पकड़ा गया. उनके पास से चोरी का एक मोटरसाइकिल एवं चार मास्टर चाबी बरामद किया गया.
इन दोनों के निशानदेही पर नारदीगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार के सहयोग से नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पररिया गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र संजय कुमार, नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र के भेलु बिगहा गांव निवासी स्व. हरिशंकर सिंह उर्फ पिंटू सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार, नवादा जिला के वारसलिगंज थाना क्षेत्र के बगडीहा गांव निवासी अर्जुन महतो के पुत्र सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया.
इनके पास से दो चोरी का मोटरसाइकिल तथा चार मास्टर चाबी बरामद किया गया.
वहीं चोरी का एक मोटरसाइकिल इन्हीं के निशानदेही पर नारदीगंज बाजार से बरामद की गयी. इस छापेमारी में पैसन प्रो बीआर 278877, हीरो होंडा स्पलेंडर बीआर 46 सी 6716, ग्लैमर जेएच 05एई 6353, हीरो डिल्कस बीआर 05-क्यू-6814 को बरामद किया गया. डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये सभी मोटरसाइकिल चोरों ने स्वीकार किया कि वे लोग नालंदा, नवादा, गया, शेखपुरा आदि जगहों से बाइक की चोरी करते थे.
चोरी के इन मोटरसाइकिल का प्रयोग शराब के अवैध कारोबार में उपयोग लाया जाता था. इन लोगों ने यह भी स्वीकार किया कि राजगीर से चोरी किये गये दो मोटरसाइकिल रोह तथा गोबिंदपुर जिला नवादा में शराब के कारोबार के दौरान पुलिस द्वारा पूर्व में पकड़ा जा चुका है. इस छापेमारी में राजगीर थाना प्रभारी उदय शंकर, पुअनि अनूप कुमार, पुअनि रामप्रकाश सिंह, नारदीगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित थाना के रिर्जव बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement