12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरबाड़ी से देवी-देवताओं की दस मूर्तियां हुईं चोरी

श्रीचंद्रपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में हुई घटना पुलिस कर रही मामले की छानबीन साहेबपुरकमाल : श्रीचंद्रपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने विभिन्न देवी-देवताओं की दस मूर्तियां चोरी कर ली. ठाकुरबाड़ी के पुजारी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी है. जिस पर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर […]

श्रीचंद्रपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में हुई घटना
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
साहेबपुरकमाल : श्रीचंद्रपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने विभिन्न देवी-देवताओं की दस मूर्तियां चोरी कर ली. ठाकुरबाड़ी के पुजारी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी है.
जिस पर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. ठाकुरवाड़ी के पुजारी संजीत सिंह ने बताया कि करीब 22 साल पुराना इस ठाकुरवाड़ी का निर्माण श्रीचंद्रपुर निवासी रामदेव प्रसाद की स्मृति में कराया गया था.मंदिर में कभी ताला नहीं लगा है. मंदिर में भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण, हनुमान, भगवान विष्णु सहित दस देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित थी. जिसमें भगवान श्री राम, जानकी, हनुमान और भगवान विष्णु की मूर्ति तांबा और पीतल की बनी थी और लंबाई करीब एक फुट थी. शेष मूर्तियां पत्थर की बनी थी. गांव के लोग पूरी आस्था के साथ नित्य दिन पूजा -अर्चना किया करते थे.
शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने ठाकुरबाड़ी की सभी मूर्तियां चुरा ली. जिससे लोगों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में कभी इस तरह की घटना नहीं हुई थी. परंत सब्दलपुर स्टेशन बनने के कारण मुंगेर और अन्य क्षेत्र के चोर बदमाश आसानी से इस पार आकर उत्पात करते हैं. घटना स्थल का जायजा लेने के बाद थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम लोगों ने एक संदिग्ध को इस गांव में देखा था. ग्रामीणों ने उसका हुलिया भी बताया है.उसकी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें