राजगीर : राजगीर-बिहारशरीफ एनएच 82 पर शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जिससे गुस्साये लोगों ने शनिवार की सुबह राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग को शव के साथ जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार घंटों लगी रही.
Advertisement
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, जाम की सड़क
राजगीर : राजगीर-बिहारशरीफ एनएच 82 पर शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जिससे गुस्साये लोगों ने शनिवार की सुबह राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग को शव के साथ जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार घंटों लगी रही. बीडीओ और राजगीर थाना पुलिस ने […]
बीडीओ और राजगीर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर नाराज लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया. बताया जाता है कि गांधी टोला राजगीर निवासी स्व लालजीत दास के बड़े पुत्र केदार कुमार शुक्रवार की देर रात बिहारशरीफ से राजगीर अपनी बाइक से आ रहे थे, तभी बेलौआ गांव के पास एक बोलेरो ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सरकारी अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों घायल को रेफर कर दिया. मृतक के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि निजी वाहन से उन्हें पटना ले जाने के क्रम में भाई की मौत रास्ते में हो गयी.
थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. वहीं वार्ड आयुक्त विकास कुमार ने तीन हजार और पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को राजगीर सीओ ने 20 हजार रुपये दिये. घटना के बाद पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक केदार कुमार के दो बेटी और दो बेटा है.यह घर का एकलौता कमाने वाला था. इसके पिता और मां का भी निधन बीमारी के कारण पूर्व में हो चुका है. थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि बोलेरो को सौरे गांव से जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement