बिहारशरीफ : दबंगों ने एक नाबालिग लड़की को गांव से ही अगवा कर लिया. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही मामले में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अपरहण की यह घटना 15 जुलाई की है. घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के ओइयाव गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी रामश्रय पासवान की 15 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी गांव स्थित अपने मामा के घर पैदल जा रही थी, इसी बीच गांव से ही उसे अगवा कर लिया गया.
पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना के एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक लड़की का सुराग नहीं मिल पाया है. इस संबंध में पूछे जाने पर अस्थावां थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि इस मामले में नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. चार की गिरफ्तारी पूरी कर ली गयी है. शेष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.
लड़की की बरामदगी नहीं होने के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अगवा लड़की की बरामदगी को लेकर अपने स्तर से छापेमारी करने में जुटी है. इस संबंध में अस्थावां थाना कांड संख्या 151\\17 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के भाई ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपित घर के पास के ही हैं.