12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिक स्कूल अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल मैच का उद्घाटन

सिलाव : नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. यह प्रतियोगिता 18 से 21 अगस्त तक सैनिक स्कूल नालंदा के स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में हाेगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य कर्नल एमआइ हुसैन ने किया. पूरे देश में स्थित सभी 26 सैनिक स्कूल जो पांच क्षेत्रों […]

सिलाव : नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. यह प्रतियोगिता 18 से 21 अगस्त तक सैनिक स्कूल नालंदा के स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में हाेगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य कर्नल एमआइ हुसैन ने किया. पूरे देश में स्थित सभी 26 सैनिक स्कूल जो पांच क्षेत्रों में विभाजित किये गये हैं क्रमश: पूर्वी, पि›मी, उत्तरी, दक्षिणी एवं मध्य क्षेत्र अपने-अपने क्षेत्र की विजेता टीम इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेती है. उक्त प्रतियोगिता में पि›मी क्षेत्र से सैनिक स्कूल रीवा (मध्यप्रदेश), मध्य क्षेत्र से तिलैया

(झारखंड), उत्तरी क्षेत्र में कुंजपुरा (हरियाणा) तथा दक्षिणी क्षेत्र से सैनिक स्कूल कोरूकोंडा की टीमें अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही है. पूर्वी क्षेत्र से सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा (असम) की टीम बाढ़ से प्रभावित यातायात के कारण भाग नहीं ले पा रही है. प्रात: छह बजे उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रतिभागी टीमों ने आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी दी. आगत अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ शिक्षक वी.जे. जेम्स ने किया. प्राचार्य कर्नल एमआई हुसैन ने अपने संबोधन में प्रतिभागी टीमों को शुभकामना दी. सैनिक स्कूलों में इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन की सार्थकता को प्रमाणित करते हुए इसकी आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से सैन्य छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं समूह भावना का विकास होता हे, जो सैनिक स्कूल के छात्रों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होता है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सभी प्रतिभागी टीमें उच्च खेल भावना का परिचय देते हुए पूरी क्षमता से अपना प्रदर्शन करेगी. उद्घाटन मैच में सैनिक स्कूल तिलैया ने सैनिक स्कूल रीवा को कड़े संघर्ष में 3-2 से पराजित किया. इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों के अतिरिक्त विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल सर्वेश सिंह, वॉलीबॉल खेल प्रभारी जिक्षा सिंह विद्यालय के खेल निदेशक एमएस डे मीडिया प्रभारी एसके पांडेय के अतिरिक्त समस्त शिक्षक, छात्र व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें