बिहारशरीफ : दीपनगर थाने की पुलिस ने बस्ती गांव के बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड से गुरुवार की सुबह एक कांवरिया का शव बरामद किया है. शव का हाथ-पैर बंधा था. प्रतीत होता है कि अपराधियों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. युवक के शरीर पर चोट के गहरे निशान पाये गये हैं. रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद उसे कांवरिया का पोशाक पहना दिया गया है. उसकी उम्र 32 वर्ष के करीब बतायी गयी है.
घटना की जानकारी के बाद दीपनगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. हत्या किन कारणों को लेकर की गयी है, इसकी ठोस जानकारी पुलिस के पास नहीं है. युवक की पहचान व हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने प्रयास तेज कर दिया है.