पुलिस ने अरौत गांव स्थित पइन से की बरामद, छापेमारी जारी
Advertisement
तिलक समारोह से लूटी गयी दो राइफलें बरामद
पुलिस ने अरौत गांव स्थित पइन से की बरामद, छापेमारी जारी बिहारशरीफ : वेना थाने के अरौत गांव में मई महीने में एक तिलक समारोह में शामिल लोगों से पांच लाइसेंसी राइफलें लूट ली गयी थी. इनमें दो राइफलों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि लूट की घटना […]
बिहारशरीफ : वेना थाने के अरौत गांव में मई महीने में एक तिलक समारोह में शामिल लोगों से पांच लाइसेंसी राइफलें लूट ली गयी थी. इनमें दो राइफलों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि लूट की घटना में शामिल रवि पासवान व विक्रम महतो को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उनकी निशानदेही पर इस घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की पहचान कर उसका पीछा किया गया. गुरुवार की अहले सुबह बेलदरिया गांव के पइन में दोनों अपराधियों ने हथियार फेंक दिया व अंधेरे का लाभ उठा भाग निकले.
इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पइन से दोनों राइफलों को बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि इस संबंध में लगातार छापेमारी की जा रही है. इस सफलता पर एसपी ने पुलिस टीम के सभी नौ सदस्यों को दो-दो हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिया. एसपी ने डीएसपी मुख्यालय व सदर को इस उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement