मुहिम. औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र से टैक्स वसूल करेगा निगम
Advertisement
राजस्व वसूली में लाएं तेजी
मुहिम. औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र से टैक्स वसूल करेगा निगम नगर आयुक्त ने बियाडा के अधिकारियों से किया पत्राचार बिहारशरीफउ : गुरुवार को टैक्स कलेक्शन की समीक्षा बैठक नगर निगम में की गयी. बैठक में चालू माह के राजस्व के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करने का आदेश टैक्स कलेक्ट्ररों को दिया गया. इस माह […]
नगर आयुक्त ने बियाडा के अधिकारियों से किया पत्राचार
बिहारशरीफउ : गुरुवार को टैक्स कलेक्शन की समीक्षा बैठक नगर निगम में की गयी. बैठक में चालू माह के राजस्व के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करने का आदेश टैक्स कलेक्ट्ररों को दिया गया. इस माह में 40 लाख रुपये राजस्व कलेक्शन का लक्ष्य है. इसमें अब तक 28 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है. जबकि वार्षिक लक्ष्य छह करोड़ रुपये का है. इसमें से दो करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ है. नगर आयुक्त ने निर्णय लिया है कि शहर के औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र से भी टैक्स की वसूली की जायेगी. इसके लिये बियाडा के अधिकारियों से बात की गयी है.
नगर निगम के द्वारा बुनियादी सुविधाएं मिलने के बाद भी इस क्षेत्र से टैक्स नहीं प्राप्त हो रहा है. ऐसे में नगर निगम को नुकसान हो रहा है. राजस्व की प्राप्ति के लिये नगर निगम ने पहल शुरू कर दिया है. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र से टैक्स नहीं आने से नगर निगम को हर साल पांच लाख रुपये का नुकसान हो रहा है. जबकि इस क्षेत्र में नगरीय सुविधा दी जा रही है. बिहारशरीफ औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र में 57 होडिंग कायम है. इसमें कई सरकारी कार्यालय भी है. सरकारी कार्यालय के द्वारा नगर निगम को टैक्स दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि टैक्स तो हर हाल में नगर निगम वसूल करेगा बियाडा से सिर्फ यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि टैक्स बियाडा देगी या लीज धारक मकान मालिक. बियाडा के द्वारा 99 साल के लिये जमीन को लीज पर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement